Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'अमेरिका का हर नागरिक निशाने पर जो...', US के हमले से आगबबूला हुआ ईरान, ट्रंप को दी खुली चेतावनी

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 01:38 PM (IST)

    अमेरिकी हवाई हमले के बाद ईरान ने चेतावनी दी है कि मिडिल ईस्ट में मौजूद हर अमेरिकी नागरिक अब ईरान के निशाने पर आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सरकारी टेलीविजन एंकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धमकी दे रहा है। उसने कहा कि ईरान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर अमेरिका ने ईरान के युद्ध अपराध किया है। अमेरिका ने इस कार्रवाई को शुरू की है लेकिन खत्म हम करेंगे।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। US Attacks Iran। इजरायल और ईरान संघर्ष के बीच रविवार सुबह अमेरिका भी कूद पड़ा। अमेरिकी वायुसेना ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमले किए। अमेरिका का दावा है कि इन हमलों से ईरान का परमाणु हथियार बनाने का सपना चकनाचूर हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद ईरान पूरी तरह बौखला उठा है। एक तरफ उसने इजरायल पर हमले और तेज कर दिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ धमकी दी है कि मिडिल ईस्ट में मौजूद हर अमेरिकी नागरिक अब ईरान के निशाने पर आ चुके हैं।

    अमेरिका ने युद्ध अपराध किया: ईरान

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सरकारी टेलीविजन एंकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धमकी दे रहा है। उसने कहा कि ईरान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर अमेरिका ने ईरान के युद्ध अपराध किया है। अमेरिका ने इस कार्रवाई को शुरू की है लेकिन खत्म हम करेंगे।

    वहीं, ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद 'अमेरिका ने खुद ईरान के खिलाफ खतरनाक युद्ध छेड़ दिया है।

    ईरान ने इजरायल पर दागे 27 मिसाइलें 

    ईरान ने रविवार को इजरायल के कई ठिकानों के साथ-साथ तेल अवीव के पास गुरियन एयरपोर्ट पर हमला किया। ईरान ने हाइफा और तेल अवीव में दो बैचों में 27 मिसाइलें दागीं, जिसमें कम से कम 11 लोग घायल हो गए हैं।

    इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा कि उन्होंने तेल अवीव के पास बेन गुरियन हवाई अड्डे को भी निशाना बनाया। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ईरान के एक और मिसाइल लॉन्च की वजह से पूरे इजराइल में सायरन बज रहा है।"