Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'बहुत बढ़िया, ख्वाबों में रहिए...', ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने क्यों उड़ाया ट्रंप का मजाक?

    Updated: Tue, 21 Oct 2025 09:13 AM (IST)

    Iran rejects Trump Talk Offer: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान से झटका लगा है, क्योंकि ईरान ने उनके बातचीत के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने ट्रंप के परमाणु ठिकानों को नष्ट करने के दावों को झूठा बताया और उनके 'डीलमेकर' होने का मज़ाक उड़ाते हुए इसे धमकी करार दिया।

    Hero Image

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई देशों के बीच युद्ध रुकवाने का दावा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को करारा झटका लगा है और इसके पीछे कोई और नहीं, बल्कि ईरान है। ईरान ने उनके बातचीत शुरू करने वाले ऑफर को सिरे से ठुकरा दिया है। वहीं, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने परमाणु ठिकानों को नष्ट करने वाले ट्रंप के दावों को भी झूठ बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान और अमेरिका के बीच 5 राउंड की बातचीत चल रही थी। हालांकि, जून में इजरायली बमबारी के बाद अमेरिका ने भी ईरान पर एयर स्ट्राइक कर दी, जिसके बाद यह बातचीत बीच में ही रुक गई थी।

    खामेनेई ने उड़ाया ट्रंप का मजाक

    ईरान की स्थानीय मीडिया के अनुसार, खामेनेई ने ट्रंप का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि वो (ट्रंप) खुद को डीलमेकर कहते हैं, मगर वास्तव में ऐसा नहीं है। खामेनेई के अनुसार, "ट्रम्प कहते हैं कि वो एक डीलमेकर हैं, लेकिन अगर कोई सौदा जबरदस्ती से किया जाता है और उसका परिणाम पहले से निर्धारित होता है, तो वह सौदा नहीं, बल्कि धमकी है।"

    ट्रंप के दावों को ठुकराया

    बता दें कि पिछले हफ्ते इजरायली संसद को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा था कि अगर वो तेहरान (ईरान की राजधानी) के साथ शांति समझौता करने में सफल होते हैं, तो यह बहुत महान काम होगा।

    हालांकि, ईरानी सुप्रीम लीडर ने ट्रंप का मजाक उड़ाते हुए कहा-

    अमेरिकी राष्ट्रपति गर्व से बताते हैं कि उन्होंने बमबारी करते हुए ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया। बहुत बढ़िया, सपना देखते रहिए।

    खामेनेई ने ट्रंप पर सवाल खड़े करते हुए कहा, "ईरान के पास परमाणु हथियार है या नहीं, इससे अमेरिका को क्या लेना-देना है। इस मामले में उनकी दखलअंदाजी अनुचित, गलत और जबरन है।"

    ईरान पर परमाणु हथियार बनाने का आरोप

    बता दें कि पश्चिमी देश ईरान पर परमाणु हथियार बनाने के लिए यूरेनियम इनरिच करने का आरोप लगाते हैं। हालांकि, ईरान इन आरोपों से साफ इनकार कर चुका है। ईरान का कहना है कि वो अपने नागरिकों की ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यूरेनियम इनरिच कर रहा है।

    (समाचार एजेंसी रायटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- कौन हैं साने ताकाइची, जो बनेंगी जापान की पहली महिला पीएम; कैसे खुली प्रधानमंत्री बनने की राह?