Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समुद्री सीमा का उल्लंघन करने पर ईरान ने जब्त किया यूएई का जहाज, दो मछुआरों की मौत

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 21 Aug 2020 08:48 AM (IST)

    यूएई तटरक्षक बल ने भी दो ईरानी मछुआरों को मारकर नौका जब्त की।ईरान ने की नौका व मछुआरों को रिहा करने की मांग।

    समुद्री सीमा का उल्लंघन करने पर ईरान ने जब्त किया यूएई का जहाज, दो मछुआरों की मौत

    दुबई, रायटर। ईरान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि समुद्री सीमा का उल्लंघन करने पर उसने इसी हफ्ते संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पंजीकृत एक पोत को जब्त किया और उसके चालक दल सदस्यों को हिरासत में ले लिया। उसी दिन यूएई के तटरक्षक बल ने दो ईरानी मछुआरों को मार गिराया और उनकी नौका जब्त कर ली। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते इजरायल के साथ यूएई के समझौते के बाद से दोनों खाड़ी देशों में संबंध तनावपूर्ण हैं। विदेश मंत्रालय के बयान के हवाले से ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि घटना के बाद ईरान ने तेहरान में यूएई दूतावास के प्रभारी को तलब किया और नौका व मछुआरों को रिहा करने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बयान के मुताबिक, 'ईरान के प्रयासों की वजह से यूएई अधिकारियों ने बुधवार को एक नोट में घटना पर गहरा खेद व्यक्त किया और सभी नुकसान की भरपाई करने की घोषणा की।' ईरान की नौका और उसके चालक दल सदस्यों को रिहा कर दिया गया है जबकि शवों को सौंपने की कानूनी प्रक्रिया जारी है।उधर, यूएई की सरकारी समाचार एजेंसी डब्लूएएम ने सोमवार को खबर दी थी कि सर बू नू आयर द्वीप के उत्तर-पश्चिम में समुद्री सीमा का उल्लंघन करने पर तटरक्षक बल ने मछली पकड़ने वाली आठ नौकाओं को रोकने की कोशिश की थी। लेकिन खबर में किसी के मारे जाने या नौका जब्त करने की बात नहीं थी।

    अमेरिका से तनातनी के बीच ईरान ने दो नई मिसाइलें दागीं

    अमेरिका के साथ तनातनी के बीच ईरान ने दो नई मिसाइलों का परीक्षण किया है। देश के सरकारी टेलीविजन पर तस्वीरें भी दिखाई गईं। ईरान के रक्षा मंत्री आमिर हातमी ने कहा कि जमीन से जमीन पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल की रेंज 1,400 किमी. है। इसे शीर्ष ईरानी कमांडर शहीद कासिम सुलेमानी का नाम दिया गया है। वहीं, क्रूज मिसाइल की रेंज 1,000 किमी. है। इसका नामकरण इराकी मिलिशिया नेता शहीद अबू महदी के नाम पर किया गया है।