ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के जिस एयर डिफेंस सिस्टम को कर दिया तबाह, ईरान ने वही HQ-9B चीन से लिया
ईरान ने इजरायल के साथ तनाव के बीच चीन के एचक्यू-9बी एयर डिफेंस सिस्टम पर भरोसा जताया है जिसे इमरजेंसी में एयरलिफ्ट किया गया है। यह वही सिस्टम है जिस पर पाकिस्तान ने भी भरोसा किया था। अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण ईरान नकद भुगतान नहीं कर सकता इसलिए यह सौदा तेल के बदले हुआ है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल से तनाव के बीच ईरान ने चीन के HQ-9B एयर डिफेंस सिस्टम पर भरोसा जताया है और इसको इमरजेंसी में एयरलिफ्ट किया गया है। ये वही एयर डिफेंस सिस्टम है, जिस पर पाकिस्तान ने भी भरोसा किया था लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने इसको तबाह कर दिया था और आतंकी देश की जमकर पिटाई की थी।
रिपोर्टों से पता चलता है कि हाल के हफ्तों में दो चीनी मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ईरान पहुंचे हैं और लॉन्ग रेंज सरफेस-टू-सरफेस मिसाइल सिस्टम पहुंचाए गए हैं। पूरी संभावना है कि ये एचक्यू-9बी एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे आधुनिक लड़ाकू विमानों और क्रूज मिसाइलों के हमलों से बचने के लिए डिजाइन किया गया है।
चीन ने ईरान को क्यों दिया एचक्यू-9बी?
दरअसल, ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध लगा हुआ है और वो नकद भुगतान नहीं कर सकता है। ऐसे में ये सौदा तेल के बदले हुआ है। ईरान चीन को तेल देगा, जिसके जरिए इस सौदे की रकम भरी जाएगी। एक तरफ ईरान से सस्ते दामों में तेल लेकर चीन अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा तो दूसरी तरफ अपने हथियारों को मिडिल ईस्ट में बेचकर अपनी पकड़ भी मजबूत करेगा। इसके अलावा पाकिस्तान में नाकाम हुए इस एयर डिफेंस सिस्टम की दुनिया में साख गिरी है, ऐसे में ईरान को सप्लाई करके चीन अपनी टेक्नोलॉजी की विश्वसनीयत फिर से कायम करना चाहता है।
ईरान ने क्यों लिया ये एयर डिफेंस सिस्टम?
हाल में इजरायल और ईरान के साथ हुए संघर्ष में अमेरिका ने भी एंट्री की थी। ऐसे में उसका सामना इजरायल और अमेरिका जैसे मजबूत दुश्मनों से है। हवाई हमलों में ईरान को बहुत नुकसान हुआ, जिसके बाद वो अपने एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत करना चाहता है और एचक्यू-9बी उसे लंबी दूरी तक हवाई खतरों से बचाने में मदद कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।