Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'ऐसी बमबारी करूंगा...', ट्रंप ने ईरान को दी धमकी; तेहरान ने कहा- हमारी भी मिसाइलें तैयार हैं

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 09:13 AM (IST)

    ईरान और अमेरिका युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं। ट्रंप की धमकी के बाद से ईरान अलर्ट है। उसने अमेरिकी हमले का जवाब देने की तैयारी भी कर ली है। अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी में ईरानी मिसाइलें बिल्कुल लॉन्च को तैयार हैं। परमाणु समझौते पर ईरान ने ट्रंप के साथ सीधी बात करने से इनकार कर दिया है। इसके बाद से ही ट्रंप भड़के हैं।

    Hero Image
    अयातुल्ला खामेनेई और डोनाल्ड ट्रंप। ( फाइल फोटो )

    एजेंसी, तेहरान। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। परमाणु डील नहीं करने पर ट्रंप ईरान पर भड़के हैं। उन्होंने सीधे धमकी दी है कि अगर ईरान ने हमारे साथ नया परमाणु समझौता नहीं किया तो ऐसी बमबारी करूंगा कि ईरान ने इससे पहले कभी नहीं देखी होगी। ट्रंप ने ईरान पर द्वितीयक टैरिफ लगाने की भी धमकी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान की मिसाइलें लॉन्च को तैयार

    ईरान ने भी अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक ईरान की सेना ने अपनी मिसाइलों को रेडी टू लॉन्च मोड पर तैनात कर दिया है। एक्स पोस्ट पर ईरान की सेना ने कहा कि ईरान की मिसाइलें सभी भूमिगत मिसाइल शहरों में लॉन्चरों पर लोड की गई हैं। वे लॉन्च को तैयार हैं। अमेरिका और उसके सहयोगियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

    भड़के ट्रंप... क्या करेंगे बमबारी?

    तेहरान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान भर में अंडरग्राउंड शहरों में लॉन्च को तैयार मिसाइलों की संख्या काफी अधिक है। हाल ही में ईरान ने अपने अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी का एक वीडियो भी जारी किया था। रविवार को ही ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर वाशिंगटन के साथ समझौता नहीं करता है तो उस पर बमबारी और द्वितीयक शुल्क लगाए जाएंगे।

    टैरिफ लगाने की भी धमकी

    एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने धमकी दी कि डील मत करो। बमबारी होगी। यह बमबारी ऐसी होगी... जैसी उन्होंने (ईरान) पहले कभी नहीं देखी होगी। एक मौका है। अगर ईरान डील नहीं करता है तो उस पर द्वितीयक टैरिफ भी लगाऊंगा।

    अच्छा नहीं होने वाला

    ट्रंप ने अपनी धमकी में कहा है कि अगर वे डील करते हैं तो तो हम कभी उन पर द्वितीयक टैरिफ नहीं लगाएंगे। उम्मीद करेंगे कि एक देश के तौर पर उनका जीवन शानदार, लंबा और सफल हो। ट्रंप ने एक समझौता नोट भी पेश किया और कहा कि अगर ईरान ने डील नहीं की तो अच्छा नहीं होगा। मैं डील की जगह कुछ और करने की कल्पना नहीं कर सकता हूं। मैं दूसरे विकल्प की जगह डील करना पसंद करूंगा।

    ट्रंप के साथ सीधी बातचीत से ईरान का इनकार

    इस बीच ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने परमाणु कार्यक्रम पर ट्रंप के साथ सीधी बातचीत से इनकार कर दिया है। हालांकि उन्होंने पर्दे के पीछे बातचीत की इच्छा जताई है। राष्ट्रपति पेजेशकियन ने कहा कि हमने ओमान के माध्यम से अमेरिकी राष्ट्रपति को जवाबी पत्र भेजा है। हमने सीधी बातचीत के विकल्प को अस्वीकार कर दिया है। मगर पर्दे के पीछे बातचीत को तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें: 'मैं मजाक नहीं कर रहा हूं', ट्रंप के नए बयान से अमेरिका में खलबली; तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की जताई इच्छा

    यह भी पढ़ें: हमास से निपटने के लिए नेतन्याहू ने बनाया प्लान! कहा- गाजा छोड़कर चले जाओ; बंधकों की रिहाई अधर में लटकी