Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iran-Israel War: इजरायल के साथ युद्ध रुका तो ईरान ने खोला अपना हवाई क्षेत्र, पश्चिम एशिया के लिए शुरू हुईं उड़ानें

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 06:09 AM (IST)

    ईरान ने बुधवार को देश के पूर्वी हिस्से में हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया। सरकारी मीडिया ने बताया कि इजरायल के साथ युद्ध विराम के बाद, जिसके बाद 12 दिनों की लड़ाई समाप्त हो गई। पश्चिम एशिया के लिए उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं।

    Hero Image

    इजरायल के साथ युद्ध रुका तो ईरान ने खोला हवाई क्षेत्र (सांकेतिक तस्वीर)

    एएफपी, तेहरान। ईरान ने बुधवार को देश के पूर्वी हिस्से में हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया। सरकारी मीडिया ने बताया कि इजरायल के साथ युद्ध विराम के बाद, जिसके बाद 12 दिनों की लड़ाई समाप्त हो गई। पश्चिम एशिया के लिए उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों के बीच युद्ध विराम मंगलवार को प्रभावी हुआ

    13 जून से ईरान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर रखा था क्योंकि इजरायल ने एक बड़ा बमबारी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद ईरान ने मिसाइल हमलों की झड़ी लगा दी थी। दोनों के बीच युद्ध विराम मंगलवार को प्रभावी हुआ।

    आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी के अनुसार, परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अखावन ने कहा कि देश के पूर्वी हिस्से में हवाई क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ-साथ केवल पूर्वी ईरान में स्थित हवाई अड्डों से आने-जाने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए फिर से खोल दिया गया है।

    अभी टला नहीं खतरा

    उन्होंने कहा कि मशहद हवाई अड्डा, जिसके बारे में इजरायल ने कहा था कि उसने युद्ध के दौरान हमला किया था, उन हवाई अड्डों में से एक था, जिन्हें फिर से खोला गया। अन्य फिर से खोले गए हवाई अड्डों में चाबहार, ज़ाहेदान और जस्क शामिल हैं। अखवान ने कहा कि राजधानी तेहरान सहित ईरान के अन्य भागों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अगले आदेश तक अनुमति नहीं दी जाएगी।