अमेरिका के साथ वार्ता बहाल करने के लिए ईरान को चाहिए और समय, ईरानी विदेश मंत्री ने कही दो टूक बात
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा है कि उनके देश को अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता बहाल करने के लिए अभी और समय चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने तत्काल यह वार्ता शुरू होने की संभावना को खारिज कर दिया। वहीं इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह संकेत दिया कि बातचीत इसी सप्ताह शुरू हो सकती है।
एएनआई, तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा है कि उनके देश को अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता बहाल करने के लिए अभी और समय चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने तत्काल यह वार्ता शुरू होने की संभावना को खारिज कर दिया। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह संकेत दिया कि बातचीत इसी सप्ताह शुरू हो सकती है।
अमेरिका वार्ता के दौरान ईरान को सैन्य हमले में लक्ष्य नहीं बनाएगा
अरागची ने सोमवार को सीबीएस ईवनिंग न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में यह प्रतिक्रिया दी। एक सवाल पर उन्होंने कहा, 'फिर से वार्ता में शामिल होने का निर्णय लेने से पहले हमें पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि अमेरिका वार्ता के दौरान हमें सैन्य हमले में लक्ष्य नहीं बनाएगा। मुझे लगता है कि इन सभी बातों पर विचार करने के लिए हमें अभी और वक्त चाहिए।' उन्होंने कहा कि कूटनीति के रास्ते को कभी बंद होने नहीं दिया जाएगा।
अमेरिका ने कर दिया था ईरान पर हमला
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ईरान और अमेरिका के बीच जब वार्ता चल रही थी तो उसी दौरान इजरायल ने ईरानी परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया था। इसके बाद दोनों के बीच 12 दिनों तक संघर्ष चला।
बाद में अमेरिका भी इसमें शामिल हो गया था और 21 जून को उसने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी। तेहरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है, जबकि अमेरिका और इजरायल का कहना है कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना है।
ट्रंप के सहयोगियों के ईमेल जारी करने की धमकी
ईरान से जुड़े हैकरों ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सहयोगियों के चुराए गए ईमेल जारी करने की धमकी दी है। एक ऑनलाइन चैट में रॉबर्ट नामक हैकर ने बताया कि उनके पास व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूसी विल्स, ट्रंप की वकील लिंडसे हालिगन, ट्रंप के सलाहकार रोजर स्टोन और ट्रंप विरोधी पोर्न स्टार स्टार्मी डेनियल्स के अकाउंट के करीब 100 गीगाबाइट ईमेल हैं। हालांकि हैकरों ने यह नहीं बताया कि ईमेल में किस तरह की सामग्री है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।