Iran-Israel Conflict: तेल अवीव से लेकर हाइफा तक... अंधेरे में डूबे इजरायल के शहर, आखिर क्या है वजह?
Israel Iran Conflict: इजरायल इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन ने सोमवार को कहा कि ईरान ने इजरायल के कई महत्वपूर्ण ठिकानों पर बमबारी की है, जिसकी वजह से इजरायल को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। IEC टीमें बुनियादी ढांचे की मरम्मत कर रही हैं और सुरक्षा खतरों को दूर कर रही हैं।
एएनआई, नई दिल्ली। ईरान और इजरायल (Iran Israel Conflict) एक दूसरे के खिलाफ लगातार मिसाइल और ड्रोन हमले को अंजाम दे रहे हैं। एक तरफ जहां इजरायल के बाद अमेरिका ने भी ईरान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं, दूसरी तरफ ईरान की ओर से लगातार इजरायल पर मिसाइलें दागी जा रही हैं। ईरान के हमले के इजरायल को भी जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।
ईरान ने इजरायल के कई रिहायशी इलाकों पर हमले किए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, ईरान ने अब तक इजरायल पर 400 मिसाइलें दागीं हैं, जिसकी वजह से इजरायल में 24 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं, 804 लोग घायल हुए हैं। दूसरी तरफ ईरान में 224-585 लोग मारे गए हैं।
भीषण बिजली कटौती का सामना कर रहा इजरायल
इसी बीच इजरायल इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन ने सोमवार को कहा कि ईरान ने इजरायल के कई महत्वपूर्ण ठिकानों पर बमबारी की है, जिसकी वजह से इजरायल को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। IEC टीमें बुनियादी ढांचे की मरम्मत कर रही हैं और सुरक्षा खतरों को दूर कर रही हैं।
इजरायल के शहरों पर हो रही जबरदस्त बमबारी
बता दें कि तेल अवीव और हाइफा जैसे शहरों पर ईरान की ओर से लगातार बमबारी की जा रही है। रविवार को इजरायली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इजरायल के एअरस्पेस को पूरी तरह बंद कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।