Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश में भारतीय कूटनीति का जलवा, ईरान ने सिर्फ भारत के लिए खोला एयरस्पेस; आज लौटेंगे 1000 छात्र

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 06:17 PM (IST)

    Israel Iran Conflict इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष लगातार जारी है। दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष लगातार बढ़ रहा है। इस बीच ईरान ने भारतीय छात्रों की निकासी के लिए अपने बंद एयरस्पेस को विशेष तौर से खोला है। इस फैसले को भारत की कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा सकता है।

    Hero Image
    ईरान ने सिर्फ भारत के लिए खोला एयरस्पेस। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Israel Iran Conflict: ईरान और इजरायल के बीच जंग भीषण होते जा रही है। दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। ईरान ने भारतीय छात्रों की निकासी के लिए अपने बंद एयरस्पेस को विशेष तौर से खोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको भारत की कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा सकता है। बता दें कि युद्ध प्रभावित इस देश में फंसे भारतीय छात्रों की आपतकालीन निकासी के लिए उठाया गया बड़ा कदम है। ईरान के इस फैसले से कम से कम 1000 छात्रों के आज भारत पहुंचने की संभावना है।

    आज रात दिल्ली पहुंचेगा विमान

    बता दें कि ईरान द्वारा एयरस्पेस खोले जाने के बाद छात्रों के लेकर आ रही पहली फ्लाइट रात के 11 बजे के करीब नई दिल्ली पहुंचेगी। ईरान के के मशहद शहर से ईरानी विमान में ही छात्र दिल्ली आएंगे। इसके अलावा छात्रों के लेकर आने वाली दूसरी और तीसरी फ्लाइट भी शनिवार को आएगी। वहीं, ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जो भारतीय नागरिक ईरान छोड़कर जाना चाहते हैं उनके लिए चार्टर्ड विमानों की व्यवस्था की गई है।

    भारत चला रहा ऑपरेशन सिंधु

    जानकारी दें गत बुधवार को भारत ने ईरान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन सिंधु' शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत युद्धग्रस्त देश में फंसे भारतीयों को निकालने की कोशिश जारी है।

    ईरान और इजरयल के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में ईरानी दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि कुछ छात्रों के घायल होने के बाद ईरानी विदेश मंत्रालय तेहरान में भारतीय मिशन के साथ निकट संपर्क में है।

    यह भी पढ़ें: इजरायल के हमले में मारा गया ईरान का एक और न्यूक्लियर साइंटिस्ट, आर-पार के मूड में नेतन्याहू

    यह भी पढ़ें: इजरायल-ईरान जंग से भारतीय बासमती चावल को कैसे पहुंच सकता है नुकसान? Crisil की रिपोर्ट में हुआ खुलासा