भारत में ईरानी दूतावास का बड़ा दावा, इजरायल ने ईरान के सरकारी रेडियो और टेलीविजन मुख्यालय पर किया हमला; कई पत्रकारों की मौत
ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ गया है। ईरान के दूतावास ने दावा किया है कि सरकारी रेडियो और टेलीविजन मुख्यालय पर हमला हुआ जिसमें कई पत्रकार मारे गए। इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा कि उसने तेहरान में हमला कर ईरान के चार खुफिया अधिकारियों को मार गिराया। अमेरिका ने इजरायल वेस्ट बैंक और गाजा के लिए यात्रा परामर्श को अपडेट किया है।

एएनआई, तेहरान। ईरान और इजरायल के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया है। सोमवार को भारत में ईरान के दूतावास ने एक तस्वीर साझा करते हुए दावा किया कि ईरान के सरकारी रेडियो और टेलीविजन (IRIB) के मुख्यालय पर हमला हुआ है, जिसमें कई पत्रकार मारे गए और कई घायल भी हुए हैं।
दूतावास ने इस हमले को अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन बताया और भारत की स्वतंत्र मीडिया से अपील की कि वे इस अपराध की निंदा करें। ईरानी दूतावास ने एक्स पर लिखा, "कुछ ही मिनट पहले, एक बर्बर हमले में ईरान के सरकारी रेडियो और टेलीविजन भवन को निशाना बनाया गया, जिसमें कई पत्रकारों की मौत और घायल होने की खबर है।"
A few minutes ago, in a brutal attack, the criminal #Zionist regime targeted the building of Iran’s state radio and television (IRIB), killing and injuring a large number of Iranian journalists. We expect independent media in #India to condemn this criminal act, which clearly… pic.twitter.com/0yAqtpoEBY
— Iran in India (@Iran_in_India) June 16, 2025
ईरानी राष्ट्रपति का बयान
इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने भी एक्स पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “हम कभी भी हमलावर नहीं रहे हैं और न ही हैं, लेकिन हम एकजुट होकर इस क्रूर अपराधी के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। हमारी प्रिय जनता इस संघर्ष में डटी हुई है और सरकार भी पूरी ताकत से कोशिश कर रही है कि आम लोगों की ज़िंदगी में कोई बाधा न आए।”

इजरायली सेना ने क्या दावा किया
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक पोस्ट में दावा किया कि उसने तेहरान में एक इमारत पर हमला कर ईरान के चार वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों को मार गिराया है। इसमें ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के इंटेलिजेंस संगठन के प्रमुख मोहम्मद काज़ेमी और उनके डिप्टी समेत चार शीर्ष अधिकारी शामिल हैं।
IDF के अनुसार, ये अधिकारी इजरायल, पश्चिमी देशों और क्षेत्रीय देशों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों की योजना में शामिल थे। IDF ने इसे "ईरान के आतंक नेटवर्क को कमजोर करने के लिए बड़ा झटका" बताया है।
अमेरिका ने जारी की चेतावनी
अमेरिका ने इजरायल, वेस्ट बैंक और गाज़ा के लिए अपने यात्रा परामर्श को अपडेट कर इसे लेवल-4 (Do Not Travel) कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने यह निर्णय अपने कुछ राजनयिक कर्मचारियों और उनके परिवारों को वहां से वापस बुलाने के बाद लिया है।
ऑपरेशन 'राइजिंग लॉयन' बनाम 'ट्रू प्रॉमिस 3'
इजरायल ने हाल ही में 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' शुरू किया है, जिसके तहत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए गए। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह ऑपरेशन ईरान से इजरायल के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को समाप्त करने के लिए जरूरी है।
इसके जवाब में ईरान ने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3' के तहत इजरायली लड़ाकू विमानों के ईंधन उत्पादन संयंत्रों और ऊर्जा आपूर्ति केंद्रों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। ईरानी सरकारी एजेंसी IRNA ने इसे इजरायल की आक्रामकता के खिलाफ सीधा जवाब बताया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।