Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'न्यूक्लियर साइट्स को हुआ गंभीर नुकसान', ईरान का कबूलनामा; जानें कैसे अमेरिका-इजरायल के हमलों ने कर दिया बेदम

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 08:02 AM (IST)

    ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों का संघर्ष सीजफायर के साथ समाप्त हो गया है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने पुष्टि की है कि युद्ध के दौरान देश के परमाणु स्थलों को गंभीर क्षति हुई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और ईरान क्षतिपूर्ति की मांग करने की योजना बना रहा है।

    Hero Image

    ईरान के न्यूक्लियर साइट्स को हुआ नुकसान (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक चले संघर्ष का आखिरकार अंत हो गया और अब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका है। इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने परमाणु साइट्स को हुई क्षति के बारे में बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अराघची ने कहा कि इजरायल के साथ 12 दिनों तक चले युद्ध से ईरान के न्यूक्लियर साइट्स को हुई क्षति गंभीर है। उन्होंने यह भी कहा कि जंग के दौरान देश को जो भी नुकसान हुआ है, उसका आकलन किया जा रहा है।

    अराघची का बयान

    सरकारी मीडिया से बात करते हुए ईरानी विदेश मंत्री ने बताया कि ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के विशेषज्ञों द्वारा क्षति का विस्तृत आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "अब क्षतिपूर्ति की मांग और उसे प्रदान करने की आवश्यकता पर चर्चा को देश के कूटनीतिक एजेंडे में महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक के रूप में रखा गया है।"

    ईरान ने क्षति को बताया गंभीर

    अब्बास अराघची ने कहा कि ये क्षति गंभीर हैं और विशेषज्ञ अध्ययन और राजनीतिक निर्णय लेने का काम भी चल रहा है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार कहा है कि सहयोगी इजरायल के समर्थन में ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमलों ने ईरान के परमाणु साइट्स को नष्ट कर दिया।

    भारत के साथ मिलकर कुछ बड़ा करने वाला है अमेरिका, ट्रंप का एलान- 'जल्द होगी बहुत बड़ी डील'