Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल के हमलों में मारे गए ईरानी सैन्य कमांडरों और न्यूक्लियर साइंटिस्ट का हुआ अंतिम संस्कार, लाखों की भीड़ उमड़ी

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 10:50 PM (IST)

    ईरान ने इजरायल के हमले में मारे गए सैन्य कमांडरों और परमाणु वैज्ञानिकों समेत 60 लोगों का राजकीय अंतिम संस्कार किया। सरकारी टीवी के अनुसार शहीदों को सम्मानित करने का समारोह शुरू हो गया है जिसमें लोग काले कपड़े पहने ईरानी झंडे लहराते और कमांडरों की तस्वीरें लिए शामिल हुए। राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

    Hero Image
    कार्यक्रम में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन भी शामिल हुए (फोटो: रॉयटर्स)

    एएफपी, तेहरान। ईरान ने शनिवार को इजरायल के हमले में मृत सैन्य कमांडरों और परमाणु वैज्ञानिकों सहित 60 लोगों का राजकीय अंतिम संस्कार किया। ईरान में स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे यह प्रक्रिया शुरू हुई।

    इस दौरान सरकारी कार्यालय और दूसरे व्यवसाय बंद रखे गए थे। ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने कहा कि शहीदों को सम्मानित करने का समारोह आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। इसमें लोग काले कपड़े पहने, ईरानी झंडे लहराते और सैन्य कमांडरों की तस्वीरें पकड़े हुए दिखाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल ने की थी इनकी हत्या

    इस कार्यक्रम में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी शामिल हुए। समारोह से आई तस्वीरों में ईरानी झंडों में लिपटे ताबूत और मृत कमांडरों की वर्दी में पोस्टर दिखाई दे रहे थे।

    बता दें कि इजरायल ने ईरान पर कई हमले कर उसके टॉप कमांडरों और कई परमाणु वैज्ञानिकों को मार गिराया था। बाद में इजरायल के साथ अमेरिका भी संघर्ष में शामिल हो गया था और उसने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी कर उन्हें तबाह करने का दावा किया था।

    उधर ट्रंप ने ईरान के सु्प्रीम लीडर अली खामेनेई पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने उन्हें एक अपमानजनक मौत से बताया है। मुझे ठीक-ठीक पता था कि खामेनेई कहां छिपे हैं। लेकिन उन्हें धन्यवाद कहने की जरूरत नहीं है।

    यह भी पढे़ं: 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के जैसे गुप्त तरीके से इजरायल ने ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडरों को किया खत्म, अपनाई थी ये रणनीति