सेटेलाइट से मिली तस्वीरों ने किया खुलासा, ईरान ने फोर्डो में शुरू किया भूमिगत परमाणु सुविधा पर काम
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के जांचकर्ता जो फिलहाल ईरान में हैं उन्होंने भी किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है। फोर्डो पर निर्माण कार्य सितंबर के आखिरी में शुरू हुआ। जो सेटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं उनमें यह स्थान पवित्र शहर कूम से 90 किलोमीटर दूर है।
दुबई, एजेंसी। अमेरिका के साथ तनाव के बीच ईरान ने फोर्डो में अपनी भूमिगत परमाणु सुविधा पर निर्माण शुरू कर दिया है। सेटेलाइट से मिली तस्वीरों से इसकी पुष्टि हुई है। बता दें कि ईरान ने फोर्डो में किसी भी नए निर्माण को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। इस भूमिगत परमाणु सुविधा का पता पश्चिमी देशों ने वर्ष 2009 में लगाया था। इस निर्माण का उद्देश्य तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह से पहले इस तरह की खबरें नई चिंताओं को जन्म देंगी।
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने टिप्पणी करने से किया इन्कार
ईरान नताज परमाणु सुविधा का पहले से ही निर्माण कर रहा है। इसी वषर्ष जुलाई में हुए रहस्यमय विस्फोट से इसको काफी नुकसान पहुंचा था। हालांकि तेहरान ने इसे हमला बताया था। जेम्स मार्टिन सेंटर फॉर नॉन प्रोलिफरेशन के ईरान विशेषज्ञ जेफरी लुईस ने कहा कि इस स्थान पर किसी भी बदलाव पर दुनिया की नजर होगी। जब इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन से जवाब मांगा गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने टिप्पणी करने से किया इन्कार
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के जांचकर्ता जो फिलहाल ईरान में हैं, उन्होंने भी किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है। फोर्डो पर निर्माण कार्य सितंबर के आखिरी में शुरू हुआ। जो सेटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें यह स्थान पवित्र शहर कूम से 90 किलोमीटर दूर है। 11 दिसंबर को सामने आई तस्वीरों में दर्जनों खंभो के बीच एक गहरा गड्ढा दिखाई दे रहा है। इस तरह के खंभे भूकंपरोधी क्षेत्रों में बनने वाली इमारतों को सहारा देने के काम में आते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।