US से परमाणु वार्ता के बीच ईरान के बंदरगाह पर जोरदार धमाका, अब तक पांच लोगों की मौत; 700 से ज्यादा घायल
ईरान के बंदर अब्बास शहर में शनिवार को जबरदस्त धमाका हुआ। इसमें 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ये धमाका ऐसै वक्त में हुआ है जब ओमान में अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता का तीसरा दौर चल रहा है। हालांकि विस्फोट के कारणों का तुरंत पता नहीं चल पाया।

एपी, मस्कट। दक्षिणी ईरान के होर्मोजगन प्रांत के बंदर अब्बास शहर में शाहिद राजाई बंदरगाह पर शनिवार को हुए भीषण विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 700 अन्य घायल हो गए।
माना जा रहा है कि यह विस्फोट कथित तौर पर मिसाइल प्रोपेलेंट बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रासायनिक पदार्थ की शिपमेंट से जुड़ा हुआ है। लेकिन, ईरान में किसी ने भी सीधे तौर पर यह नहीं कहा है कि क्या यह विस्फोट किसी हमले की वजह से हुआ।
आसमान में फैला धुएं का गुबार
विस्फोट से आसमान में धुएं का एक बड़ा गुबार फैल गया और आसपास की इमारतों और कारों को भारी नुकसान पहुंचा। यह विस्फोट शनिवार को उस समय हुआ जब ईरान और अमेरिका के अधिकारी तेहरान के तेजी से आगे बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर तीसरे दौर की वार्ता के लिए ओमान में मिले।
हालांकि, वार्ता का नेतृत्व कर रहे ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने भी बुधवार को स्वीकार किया था कि पिछले उदाहरणों को देखते हुए हमारी सुरक्षा सेवाएं हाई अलर्ट पर हैं। बहरहाल, घायलों को पास के चिकित्सा केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
पड़ोसी फार्स प्रांत की राजधानी शिराज में 90 बिस्तरों वाले अस्पताल को भी इस घटना में संभावित रूप से घायलों के भर्ती होने के लिए तैयार रखा गया है। बंदर अब्बास में चीन के महावाणिज्य दूतावास के अनुसार, विस्फोट में तीन चीनी नागरिकों को मामूली चोटें आईं। चिकित्सा उपचार मिलने के बाद अब वे अच्छी स्थिति में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।