Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: अब ईरान का काउंटर अटैक, इजरायल के कई शहरों में दागी मिसाइल; 1000 बेड वाला अस्पताल ध्वस्त

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 11:43 AM (IST)

    Iran Israel conflict ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ गया है। इजरायल पर ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया जिसमें सोरोका मेडिकल सेंटर को निशाना बना ...और पढ़ें

    Hero Image
    Iran Israel conflict इजरायल के एक बड़े अस्पताल को नुकसान।

    एजेंसी, दुबई। Iran Israel conflict ईरान-इजरायल के बीच जंग अब तेज होती जा रही है। इजरायल के हमले के बाद ईरान ने अपना पलटवार और भीषण कर दिया है। आज ईरान ने इजरायल पर कई बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला बोला है। यहां तक की इजरायल के एक बड़े अस्पताल को भी उसने सीधा निशाना बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल को बड़े नुकसान की आशंका

    ईरान के हमले के बाद इजरायल को बड़ा नुकसान हुआ है। ईरान ने इजरायल के सोरोका मेडिकल सेंटर पर हमला बोला है, जो इजरायल के दक्षिण में एक बड़ा अस्पताल है। 

    इजरायल का आया रिएक्शन

    इजरायल के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, 

    बीर्शेबा में सोरोका अस्पताल पर हाल ही में एक ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया। इजरायल अपने सभी लोगों की सुरक्षा के लिए जो करना चाहिए, वह करना जारी रखेगा

    अस्पताल ने लोगों को इलाज के लिए आने से किया मना

    बीर शेबा में सोरोका मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल के विभिन्न क्षेत्रों में "काफी नुकसान" हुआ है और हमले में लोग घायल हुए हैं। अस्पताल ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे इलाज के लिए न आएं।

    अस्पताल की वेबसाइट के अनुसार, अस्पताल में 1,000 से अधिक बिस्तर हैं और यह इजरायल के दक्षिण के लगभग 1 मिलियन निवासियों को सेवाएं प्रदान करता है।

    अपार्टमेंट पर भी हुआ हमला 

    हमले के बाद विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अग्निशामकों ने कहा कि ऐसा लगता है कि मेडिकल बिल्डिंग और कुछ अपार्टमेंट इमारतों पर हमला किया गया था। इस बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई कि कोई घायल हुआ है या नहीं।

    ईरान के सरकारी टेलीविजन ने गुरुवार को कहा कि यह हमला तब हुआ जब इजरायल ने ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला किया।

    इजरायल ने गुरुवार सुबह पहले ही चेतावनी दी थी कि वह हमला करेगा और लोगों से इलाके से भागने को कहा था।