Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल से जंग के बीच ईरान ने की IRGC चीफ की नियुक्ति, IDF के हमले में पुराने जनरल की हुई थी मौत

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 09:02 AM (IST)

    ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के नए खुफिया प्रमुख के रूप में ब्रिगेडियर जनरल मजीद खादमी को नियुक्त किया है। यह नियुक्ति मेजर जनरल मोहम्मद पाकपुर ने की है। हाल ही में इजरायली हवाई हमले में IRGC के अधिकारी मोहम्मद काजमी की मौत के बाद यह कदम उठाया गया है।

    Hero Image
    इजरायल से जंग के बीच ईरान ने की IRGC चीफ की नियुक्ति (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच ईरान ने अपने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के नए खुफिया प्रमुख की नियुक्ति की है। ईरान ने ब्रिगेडियर जनरल मजीद खादमी को IRGC का चीफ बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में IRGC के प्रमुख बने मेजर जनरल मोहम्मद पाकपुर ने मजीद खादमी की नियुक्ति की है। बता दें, इजरायल के हवाई हमले में ईरान के पुराने IRGC अधिकारी मोहम्मद काजमी की मौत हो गई थी।

    इजरायली हमले में मारे गए थे शीर्ष अधिकारी

    इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले में काजमी समेत दो और शीर्ष अधिकारी हसन मोहकक और मोहसिन बागेरी की भी मौत हुई थी। IRGC प्रमुख पाकपुर ने इस पद पर नियुक्ति करने के साथ ही ईरान के नजरिए से इस पद की विशेषता की बात की।

    उन्होंने कहा कि जब शहीद कमांडर काजमी और मोहकक ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) की खुफिया इकाई का नेतृत्व किया, तो हमने हर स्तर पर काफी प्रगति देखी।

    ईरान की चेतावनी

    गौरतलब है कि पिछले हफ्ते इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले किए थे और बताया था कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब है। हालांकि, ईरान इस बात से इनकार करता रहा है। इसके बाद इजरायल के हमले और तेज हो गए और ईरान के कई शीर्ष अधिकारियों को मार दिया।

    इजरायल के हमले के बाद ईरान ने अपनी तरफ से जवाब दिया और इस दौरान ईरान ने इजरायल के अस्पताल पर मिसाइल अटैक किया। IRGC के प्रमुख पाकपुर ने चेतावनी दी कि अगर इजरायल हमले बंद नहीं करता है, तो ईरान नरक के दरवाजे खोल देगा।

    Video: क्या ये ड्रैगन है? ईरान ने इजरायल पर दाग दी एक ऐसी मिसाइल, जिसे देख दुनिया रह गई दंग