Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COP28: जलवायु परिवर्तन पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष देशों शामिल हुआ भारत, केंद्रीय मंत्री ने जताई खुशी

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 05:00 AM (IST)

    जलवायु परिवर्तन के प्रदर्शन के आधार पर भारत को विश्व के शीर्ष देशों में और जी-20 देशों में सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है। जर्मनी में स्थित जर्मन वॉच न्यू क्लाइमेट इंस्टीट्यूट तथा क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क इंटरनेशनल द्वारा प्रकाशित जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स–सीसीपीआई 2023) के अनुसार भारत सातवें स्थान पर है जो पिछले बार से एक पायदान ऊपर है।

    Hero Image
    सीसीपीआइ में भारत सातवें स्थान पर है जो पिछले बार से एक पायदान ऊपर है

    पीटीआई, दुबई। इस वर्ष के जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआइ) में भारत सातवें स्थान पर है जो पिछले बार से एक पायदान ऊपर है और उच्चतम प्रदर्शन करने वालों में बना हुआ है। वैश्विक जलवायु वार्ता कॉप-28 के दौरान शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में प्रति व्यक्ति उत्सर्जन अपेक्षाकृत कम

    पिछले वर्ष की तुलना में ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन और ऊर्जा का इस्तेमाल करने में भारत को उच्च रैंक मिली है, लेकिन जलवायु नीति और नवीकरणीय ऊर्जा के मामले में मध्यम रैंकिंग मिली है। सूचकांक के मुताबिक, यद्यपि भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है, लेकिन यहां प्रति व्यक्ति उत्सर्जन अपेक्षाकृत कम है।

    रिपोर्ट के मुताबिक, 'हमारा डाटा बताता है कि प्रति व्यक्ति ग्रीन हाउस गैस वर्ग में यह देश दो डिग्री सेल्सियस के नीचे के बेंचमार्क को हासिल करने के लिए ट्रैक पर है। हालांकि यह नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी में हल्का सकारात्मक रुख दिखा रहा है, लेकिन इस दिशा में बहुत धीमे बढ़ रहा है।'

    बढ़ती ऊर्जा जरूरतें अभी भी कोयले, गैस और तेल पर काफी निर्भर

    सीसीपीआइ विशेषज्ञों के मुताबिक भारत दीर्घकालिक नीतियों के साथ अपने निर्धारित राष्ट्रीय योगदान को हासिल करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन फिर भी उसकी बढ़ती ऊर्जा जरूरतें अभी भी कोयले, गैस और तेल पर काफी निर्भर हैं।