Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इजरायल ने ईरान में की टारगेटेड एयरस्ट्राइक, सीनियर मिलिट्री अधिकारी सईद इजादी ढेर; हमास से था कनेक्शन

    By Jagran News NetworkEdited By: Swaraj Srivastava
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 03:59 PM (IST)

    आईडीएफ ने कहा कि ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के वरिष्ठ कमांडरों और हमास के लोगों के बीच इजादी ही मीडिएटर का काम करता था। हमास को ईरान की तरफ से मिलने वाली फंडिंग के लिए भी इजादी ही जिम्मेदार था। वहीं कुद्स फोर्स के हथियार हस्तांतरण इकाई के कमांडर बेहनाम शाहरियारी को मार गिराया गया है।

    Hero Image

    इजादी कुद्स फोर्स के फिलिस्तीनी कोर का कमांडर था (फोटो: रॉयटर्स)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। इजरायल की डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि उन्होंने ईरानी मिलिट्री के सीनियर सदस्य सईद इजादी को मार गिराया है। इजादी पर इजरायल के खिलाफ साजिश रचने का आरोप है। इजरायल ने ईरान में एक टारगेटेड एयरस्ट्राइक कर इजादी को मार गिराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया साइट एक्स पर आईडीएफ ने लिखा, 'इजरायल को नष्ट करने के ईरानी सरकार की योजना के मास्टरमाइंड सईद इजादी को कोम क्षेत्र में एक सटीक हमले में मार गिराया गया है।' इजादी कुद्स फोर्स के फिलिस्तीनी कोर का कमांडर था और ईरान व हमास के बीच को-ऑर्डिनेट करता था।

    बेहनाम शाहरियारी को मार गिराया

    इसके अलावा ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के भीतर कुद्स फोर्स के हथियार हस्तांतरण इकाई के कमांडर बेहनाम शाहरियारी को मार गिराया गया है। शाहरियारी ईरानी शासन से मिडिल ईस्ट में अपने प्रॉक्सी को सभी हथियारों के हस्तांतरण के लिए जिम्मेदार था, जो सीधे इजराइल को नष्ट करने के प्रयासों में सहायता करता था।

    आईडीएफ ने कहा कि ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के वरिष्ठ कमांडरों और हमास के लोगों के बीच इजादी ही मीडिएटर का काम करता था। हमास को ईरान की तरफ से मिलने वाली फंडिंग के लिए भी इजादी ही जिम्मेदार था।

    अल-आगा को किया था ढेर

    पोस्ट में कहा गया, 'लेबनान से संचालित हमास को इजादी निर्देश देता था। गाजा पर हमास के नियंत्रण को बनाए रखने में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था।' इसके पहले 20 जून को गाजा में मुजाहिदीन ब्रिगेड के एक वरिष्ठ कमांडर अली सादी वास्फी अल-आगा को भी इजरायल ने ढेर कर दिया था।

    आगा साउथ गाजा ब्रिगेड का चीफ था और असद अबू शरिया का उत्तराधिकारी बनने वाला था। अबू शरिया को इस महीने की शुरुआत में ही मार गिराया गया था। अल-आगा इजरायली ठिकानों पर हुए कई हमलों में शामिल था और वह अपने आतंकी समूह में गुर्गों की भर्ती करता था।

    यह भी पढ़ें: ईरान पर ट्रंप के बदले सुर! बातों-बातों में इजरायल को दे दी चेतावनी; कहा- 'FORDOW को आप नहीं कर सकते नष्ट'