Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हूती ने इजरायल पर किया ड्रोन अटैक, 2 हजार किलोमीटर दूर रेमन एयर पोर्ट पर किया हमला

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    यमन के हूती संगठन ने इजरायल के रेमन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रोन हमला किया जिससे एक बुजुर्ग घायल हो गया और भवन को नुकसान हुआ। इजरायली डिफेंस सिस्टम ने ज्यादातर ड्रोन को नष्ट कर दिया। हूती ने गाजा में इजरायली हमले के विरोध में नवंबर 2023 से इजरायल पर हमले किए हैं। पिछले हफ्ते इजरायल ने यमन की राजधानी सना पर हवाई हमला किया था।

    Hero Image
    हूती ने इजरायल पर किया ड्रोन अटैक (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यमन के हूती संगठन ने रविवार को एक बार फिर विश्व को चौंकाया। हूती ने करीब 2,100 किलोमीटर की दूरी से इजरायल के रेमन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रोन हमला किया।

    इजरायली डिफेंस सिस्टम ने ज्यादातर ड्रोन को आकाश में ही नष्ट कर दिया लेकिन एक ड्रोन एयरपोर्ट के पैसेंजर टर्मिनल पर जा गिरा जिससे वहां पर एक बुजुर्ग घायल हो गया और भवन को नुकसान हुआ है।

    हूती ने दिया इजरायल के डिफेंस सिस्टम को गच्चा

    इससे पहले हूती ने कई बार इजरायल के डिफेंस सिस्टम को गच्चा देकर मिसाइल हमले भी किए हैं। हमले के बाद हवाई अड्डे को कुछ घंटों के लिए बंद किया गया और वहां आने वाले विमानों को अन्य शहरों में उतारा गया। गाजा में इजरायली हमले के विरोध में नवंबर 2023 से हूती संगठन इजरायल और इजरायली संपत्तियों पर हमले कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल ने सना में की एयर स्ट्राइक

    पिछले हफ्ते इजरायल ने यमन की राजधानी सना पर हवाई हमला कर हूती सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-राहावी और कई कैबिनेट मंत्रियों को मार डाला था।

    हूती का ताजा ड्रोन हमला उसी का जवाब माना जा रहा है। हमले की जिम्मेदारी हूती ने लेते हुए कहा है कि इजरायल असुरक्षित है इसलिए वहां पर विदेशी न जाएं। इजरायल ने गाजा और अन्य देशों में हमले जारी रखे तो भविष्य में उस पर ऐसे ही हमले किए जाते रहेंगे।

    (समाचार एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'आपसे कोई बैर नहीं...', ईरानी आवाम से नेतन्याहू क्यों करने लगे अपील, बोले- असली दुश्मन तेहरान की मौजूदा हुकूमत

    comedy show banner
    comedy show banner