Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'संघर्ष विराम हो सकता है, लेकिन...', हिजबुल्लाह के नए चीफ ने शांति के लिए रख दी शर्त; इधर इजरायल के हमले जारी

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Thu, 31 Oct 2024 08:00 PM (IST)

    Israel-Hezbollah War हिजबुल्ला के नए चीफ ने इजरायल के साथ जंग समाप्त करने पर रुचि तो दिखाई है लेकिन इसके लिए अपनी शर्तें भी रख दी हैं। इधर इजरायल के हमले हिजबुल्लाह के ठिकाने जारी हैं। इस बीच अमेरिका और कुछ अन्य देश दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता के लिए मध्यस्थता कराने की कोशिश कर रहे हैं। पढ़ें क्या हैं युद्ध के हालिया अपडेट।

    Hero Image
    हिजबुल्लाह का नया चीफ नैम कासिम। (File Image)

    एएफपी, बेरूत। हिजबुल्लाह के नए चीफ नैम कासिम ने बुधवार को कहा कि लेबनानी आंदोलन कुछ शर्तों के तहत संघर्ष विराम पर सहमत हो सकता है। इधर इजरायली सेना लगातार समूह के गढ़ पर बमबारी बढ़ा रही है। नैम कासिम का बयान ऐसे समय में आया है, जब इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट संभावित संघर्ष विराम पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रही है, लेकिन साथ ही इजरायल ने पूर्वी लेबनान के शहर बालबेक पर हमला किया और कहा कि उसने हिजबुल्लाह के एक और वरिष्ठ कमांडर को मार गिराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने कहा कि वह आने वाले घंटों या दिनों में संघर्ष विराम के बारे में सावधानीपूर्वक आशावादी हैं। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार प्रसारक अल-जदीद से बात करते हुए, मिकाती ने कहा कि अमेरिकी दूत अमोस होचस्टीन ने सुझाव दिया था कि शायद हम आने वाले दिनों में, पांच नवंबर से पहले संघर्ष विराम पर पहुंच सकते हैं, जब अमेरिकी चुनाव होंगे।

    हिजबुल्लाह को मिला नया चीफ 

    गौरतलब है कि पिछले महीने इजरायल द्वारा बड़े पैमाने पर हवाई हमले में अपने पूर्ववर्ती हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद कासिम मंगलवार को ईरान समर्थित सशस्त्र आंदोलन के नेता बन गए। पदभार संभालने के बाद अपने पहले भाषण में उसने कहा कि हिजबुल्लाह महीनों तक लेबनान में इजरायली हवाई और जमीनी हमलों का विरोध करना जारी रख सकता है।

    हांलाकि, उसने इजरायली प्रस्ताव पेश किए जाने पर बातचीत के जरिए संघर्ष विराम का रास्ता भी खोल दिया। उसने कहा, 'अगर इजरायली यह तय करते हैं कि वे आक्रमण रोकना चाहते हैं तो हम कहेंगे कि हम स्वीकार करते हैं, लेकिन उन शर्तों के तहत जो हमें उचित और उपयुक्त लगती हैं।' हालांकि, कासिम ने कहा कि हिजबुल्लाह को अभी तक कोई विश्वसनीय प्रस्ताव नहीं मिला है।

    इजरायल भी युद्ध विराम पर कर रहा विचार

    इधर, इजरायली ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने कहा कि देश की सुरक्षा कैबिनेट इस बात पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रही है कि वह संघर्ष विराम को सुरक्षित करने के लिए क्या शर्तें पेश कर सकती है। पूर्व खुफिया मंत्री कोहेन ने इजरायली सार्वजनिक रेडियो से कहा, 'चर्चा चल रही है, मुझे लगता है कि इसमें अभी भी समय लगेगा।'

    इजरायल के चैनल 12 के अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 60 दिनों के संघर्ष विराम के बदले में इजरायल की मांगों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार देर रात मंत्रियों से मुलाकात की। इनमें यह शामिल है कि हिजबुल्लाह इजरायली सीमा से लगभग 30 किलोमीटर (20 मील) दूर लिटानी नदी के उत्तर में वापस चला जाए और लेबनानी राज्य की सेना सीमा पर तैनात हो।

    'बलपूर्वक कार्रवाई करें'

    रिपोर्ट के अनुसार युद्धविराम को लागू करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप तंत्र स्थापित किया जाएगा, लेकिन इजरायल इस बात की गारंटी मांगेगा कि वह खतरों के मामले में कार्रवाई की स्वतंत्रता बनाए रखे। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन के मध्य पूर्व सलाहकार ब्रेट मैकगर्क और होचस्टीन, गाजा और लेबनान, दोनों युद्धों को समाप्त करने के लिए समझौते पर बढ़ाने के लिए बुधवार को इजरायल जा रहे थे।

    विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मीडिया को बताया कि वे लेबनान में एक राजनयिक समाधान सहित मुद्दों पर बातचीत करने के लिए इजरायल जा रहे हैं, साथ ही इस पर चर्चा करने की गाजा में संघर्ष को कैसे समाप्त कर सकते हैं। इधर, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बालबेक क्षेत्र में दो इलाकों पर इजरायली हमलों में कम से कम 19 लोग मारे गए। इजरायली सेना ने कहा कि उसने बालबेक और नबातियेह के इलाकों में हिजबुल्लाह के कमांड और कंट्रोल सेंटर और आतंकवादी ढांचे पर हमला किया।