Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: हमास ने रिहाई की अपील वाला बंधक का वीडियो जारी किया, गाजा में युद्धविराम पर आगे बढ़ेगी वार्ता

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 06:00 AM (IST)

    इजरायल और हमास के बीच परोक्ष रूप से गाजा में संघर्षविराम की वार्ता के बीच सशस्त्र संगठन ने एक बंधक का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में अमेरिकी-इजरायली नागरिक कीथ सीएज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से रिहाई के लिए हमास से वार्ता करने की अपील करते सुनाई-दिखाई दे रहे हैं। अक्टूबर 2023 को इजरायल से स्थित आवास से हमास लड़ाकों ने अगवा किया था।

    Hero Image
    हमास ने रिहाई की अपील वाला बंधक का वीडियो जारी किया

     एएनआइ, तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच परोक्ष रूप से गाजा में संघर्षविराम की वार्ता के बीच सशस्त्र संगठन ने एक बंधक का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में अमेरिकी-इजरायली नागरिक कीथ सीएज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से रिहाई के लिए हमास से वार्ता करने की अपील करते सुनाई-दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रहा है वीडियो

    उनकी आवाज और हाव-भाव से साफ लग रहा है कि कीथ यह बयान दबाव में दे रहे हैं लेकिन इसमें उनकी परेशानी भी झलक रही है। उन्हें सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल के किरबुज फार आजा शहर स्थित आवास से हमास लड़ाकों ने अगवा किया था। वह तभी से हमास के बंधक बने हुए हैं।

    युद्धविराम पर वार्ता आगे बढ़ेगी

    बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्धविराम के मुद्दों पर वार्ता करके मिस्त्र के अधिकारियों का दल वापस काहिरा पहुंच गया है। सोमवार को वहां हमास के नेता पहुंचेंगे, इसके बाद युद्धविराम पर वार्ता आगे बढ़ेगी।