Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ट्रंप को याद रखना चाहिए कि...', अमेरिका की धमकी पर क्या बोला हमास?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 11 Feb 2025 05:51 PM (IST)

    हमास के एक वरिष्ठ नेता सामी अबू जुहरी ने मंगलवार को बताया कि ट्रंप को याद रखना चाहिए कि एक समझौता है जिसका दोनों पक्षों को सम्मान करना चाहिए और कैदियों (बंधकों) को वापस करने का यही एकमात्र तरीका है। धमकी की भाषा का कोई मूल्य नहीं है और इससे मामला और जटिल हो जाता है। 19 जनवरी को हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम समझौता हुआ था।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी पर हमास ने जवाब दिया है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएफपी, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने हमास को खुली चुनौती दे दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेतावनी दी है कि अगर अगले शनिवार यानी (15 फरवरी) तक हमास सभी बंधकों की रिहाई नहीं करता है तो परिणाम बेहद गंभीर होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, ट्रंप ने हमास को शनिवार दोपहर 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर हमास ने एक साथ सभी बंधकों को नहीं छोड़ा तो वो हमास के ठिकानों को 'नरक' बना देंगे।

    हमास ने ट्रंप की धमकी पर क्या कहा?

    ट्रंप के चेतावनी पर हमास ने भी जवाब दिया है। हमास ने कहा है कि अगर सभी बंधकों की एक साथ रिहाई होती है तो ये युद्धविराम समझौते का उल्लंघन होगा।  

    हमास के एक वरिष्ठ नेता सामी अबू जुहरी ने मंगलवार को बताया, ट्रंप को याद रखना चाहिए कि एक समझौता है जिसका दोनों पक्षों को सम्मान करना चाहिए और कैदियों (बंधकों) को वापस करने का यही एकमात्र तरीका है।" धमकी की भाषा का कोई मूल्य नहीं है और इससे मामला और जटिल हो जाता है।"

    बता दें कि 19 जनवरी को हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम समझौता हुआ था। बीते 15 महीने से दोनों दोनों गुटों के बीच युद्ध चल रहा था। हमास का कहना है कि इजरायल युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, अभी भी 73 लोग अभी भी हमास के बंधक में हैं।

    गाजा से फलिस्तीनों को बाहर निकालना चाहते हैं ट्रंप  

    हाल ही में ट्रंप ने गाजा के पुनर्विकास को लेकर ऐसी बात कही है, जिसने दुनिया को हैरान कर दिया है। ट्रंप ने कहा है कि गाजा पट्टी का पुनर्विकास किया जाएगा। इसे दोबारा बसाने में कई वर्ष लगेंगे। ट्रंप ने कहा कि हमारे प्रस्ताव के तहत फलस्तीनियों को गाजा पट्टी में लौटने का अधिकार नहीं होगा। ट्रंप, फलस्तीनियों को आसपास के देशों में बसाना चाहते हैं।

    उन्होंने कहा कि फलस्तीनियों को लेने के लिए जॉर्डन और मिस्र के साथ हम एक समझौता कर सकते हैं। गाजा को लेकर ट्रंप के प्लान पर सऊदी अरब सहित यूरोपियन यूनियन के कई देशों ने चिंता जाहिर की है। 

    यह भी पढ़ें: 'सब कुछ नरक बन जाएगा अगर...' हमास पर फिर आगबबूला हुए ट्रंप; क्या गाजा में फिर से शुरू होगा युद्ध?