Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो क्या सचमुच मारा गया हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार? इजरायली पीएम नेतन्याहू के दावे का सच आया सामने

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 12:32 PM (IST)

    इजरायल की सेना के हमास चीफ मोहम्मद सिनवार को मारने के दावे की हमास ने पुष्टि की है। हमास ने सिनवार के साथ अन्य नेताओं की तस्वीरें जारी करते हुए उन्हें शहीद बताया है। मोहम्मद सिनवार 7 अक्तूबर को इजरायल पर किए गए हमले के मास्टरमाइंड में से एक था। इजरायली पीएम ने संसद में सिनवार को खत्म करने की जानकारी दी थी।

    Hero Image
    हमास का पूर्व चीफ मोहम्मद सिनवार। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, काहिरा। इजरायली सेना ने कुछ महीने पहले हमास के चीफ मोहम्मद सिनवार को मारने का दावा किया था। हालांकि, हमास ने इन दावों पर अभी तक चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब हमास ने इजरायल के दावे पर मुहर लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास ने सिनवार की मौत से जुड़ी डिटेल्स तो शेयर नहीं की हैं, लेकिन हमास ने सिनवार के साथ कई अन्य नेताओं की तस्वीरें जारी करते हुए उन्हें "शहीद" बताया है।

    इजरायल पर हमले का था मास्टरमाइंड

    मोहम्मद सिनवार, याह्या सिनवार का छोटा भाई था। 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर किए गए हमले के मास्टरमाइंड की फेहरिस्त मोहम्मद सिनवार का नाम भी शामिल था।

    इजरायली सेना ने पहले याह्या सिनवार को मौत के घाट उतारा। बड़ी भाई की मौत के बाद मोहम्मद सिनवार ने हमास की कमान संभाली, लेकिन बाद में इजरायली सेना ने उसकी भी हत्या कर दी।

    इजरायली पीएम ने संसद में जानकारी देते हुए कहा था-

    हमने मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है। साथ ही हमने मोहम्मद दीफ, हसन नसरल्लाह, याह्या सिनवार जैसे हजारों आतंकवादियों का सफाया कर दिया है।

    हमास ने की पुष्टि

    वहीं, अब हमास ने इजरायली हमलों में मारे गए कुछ बड़े नेताओं की तस्वीरें साझा की हैं। इनमें मोहम्मद सिनवार की तस्वीर भी मौजूद है। बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सिनवार की मौत की घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ें- SCO Summit: 40 मिनट की मीटिंग चली एक घंटे, चीनी राष्ट्रपति के साथ बैठक में PM मोदी ने बताया भारत का एजेंडा