Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Iran Conflict: ईरान को कंगाल कर देगा इजरायल, एक झटके में गायब कर दिए 7,81,31,85,012 रुपये; पढ़ें कैसे हुआ ये खेल

    ब्लाकचेन एनालिटिक्स फर्मों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को हैक करने की जिम्मेदारी लेने वाले समूह ने दावा किया कि उन्होंने कंपनी का पूरा सोर्स कोड लीक कर दिया है। समूह ने अपने टेलीग्राम एकाउंट पर लिखा नोबीटेक्स में बचे हुए एसेट्स अब पूरी तरह से सार्वजनिक हो चुके हैं।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 19 Jun 2025 10:37 PM (IST)
    Hero Image
    ईरान के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से हैकर्स ने नौ करोड़ डालर उड़ाए।(फाइल फोटो)

    एपी,दुबई। इजरायल से जुड़े हैकर्स ने ईरान के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज नोबीटेक्स से नौ करोड़ डॉलर से अधिक की धनराशि चुरा ली है। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के एक्स पर पोस्ट के अनुसार 'नोबीटेक्स' ने साइबर हमले की पुष्टि की है। इसके ऐप और वेबसाइट 'अनाधिकृत दखल' का आकलन करते समय डाउन थीं। चोरी की गई धनराशि में विभिन्न क्रिप्टोक्यूरेंसी शामिल थीं, जैसे बिटक्वाइन, एथीरियम, डोजक्वाइन और अन्य।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लाकचेन एनालिटिक्स फर्मों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को हैक करने की जिम्मेदारी लेने वाले समूह ने दावा किया कि उन्होंने कंपनी का पूरा सोर्स कोड लीक कर दिया है। समूह ने अपने टेलीग्राम एकाउंट पर लिखा, 'नोबीटेक्स में बचे हुए एसेट्स अब पूरी तरह से सार्वजनिक हो चुके हैं।

    उनका सुरक्षा घेरा टूट चुका है।' ब्लाकचेन एनालिटिक्स फर्म एलिप्टिक ने एक ब्लाग पोस्ट में बताया कि चुराई गई राशि को उन पते पर स्थानांतरित किया गया, जिन पर ईरान रेव्यूल्यूशनरी गार्ड (आइआरजी) की आलोचना करने वाले संदेश थे।

    उन्होंने कहा कि यह हमला वित्तीय रूप से प्रेरित नहीं था, क्योंकि हैकर्स ने जिन वालेट में पैसे डाले, वे ईरानी एक्सचेंज नोबीटेक्स को एक राजनीतिक संदेश भेजने के लिए प्रभावी रूप से फंड खंगाल रहे थे।

    फारसी नाम वाले हैकर समूह गोंजेश्के दरांदे (शिकारी चिडि़या) ने 'नोबीटेक्स' पर आरोप लगाया कि उसने ईरान की सरकार को पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से बचने में मदद की है और देश के तेजी से विकसित हो रहे परमाणु कार्यक्रम के लिए धन स्थानांतरित किया है। हैकर समूह गोंजेश्के दरांदे का इजरायल से संबंध है, लेकिन देश की सरकार ने कभी भी इस समूह के साथ संबंधों को आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है।