Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा में संघर्ष विराम के बावजूद नहीं रुक रही हिंसा, इजरायली हवाई हमले में 9 लोगों की मौत

    Updated: Sun, 23 Nov 2025 12:30 AM (IST)

    गाजा में संघर्ष विराम के बावजूद इजरायली हवाई हमले में 9 लोगों की जान चली गई। इस घटना ने संघर्ष विराम की नाजुकता को उजागर कर दिया है। लगातार हो रही हिंसा के कारण क्षेत्रीय तनाव बढ़ रहा है और मानवीय संकट गहराता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की जा रही है।

    Hero Image

    गाजा में इजरायली हवाई हमले में नौ लोगों की मौत। (रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा में इजरायली हवाई हमले में नौ लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहला हमला रिमल इलाके में एक कार पर हुआ, जिससे उसमें आग लग गई। इस हमले में पांच लोग मारे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार पर हमले के कुछ देर बाद इजरायल ने देर अल-बलाह शहर और नुसेरत कैंप में दो घरों पर दो अलग-अलग हवाई हमले किए, जिसमें चार लोग मारे गए और कई घायल हो गए।

    इजरायली सेना ने कहा कि एक बंदूकधारी गाजा में इजरायली कब्जे वाले उस इलाके में घुस गया जिससे मानवीय मदद दक्षिणी गाजा में पहुंचती है। इजरायल से इसे संघर्ष विराम का खुला उल्लंघन करार दिया।
    इजरायल ने कहा कि इसके जवाब में गाजा में हमला किया गया।

    गाजा में हमास के अधिकारी ने इजरायली सेना के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया। दो साल से चल रहे गाजा युद्ध के बाद 10 अक्टूबर को हुए संघर्ष विराम के बावजूद हिंसा पूरी तरह से रुकी नहीं है। इजरायल और हमास ने बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।

    (समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)