Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप की चेतावनी के बाद हमास के रुख में नरमी, गाजा में युद्धविराम जारी रखने को आज होगी वार्ता

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 05:30 AM (IST)

    अमेरिका और हमास के बीच चल रही बातचीत के बाद कुछ ठोस नतीजे निकलने की उम्मीद जग रही है। डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद हमास के भी तेवर नरम पड़ गए हैं और अब अमेरिका भी पहली बार हमास से सीधी बातचीत कर रहा है। संभावना जताई जा रही है कि हमास बंधकों की रिहाई के लिए तैयार हो सकता है।

    Hero Image
    अमेरिकी दूत एडम बोहेलर से वार्ता होने की पुष्टि की है (फोटो: रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, काहिरा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बंधकों की रिहाई को लेकर हमास को चेतावनी देने के बाद फलस्तीनी संगठन अमेरिकी बंधक की रिहाई को लेकर वार्ता कर रहा है। हमास के राजनीतिक सलाहकार ताहेर अल-नोनो ने अमेरिकी दूत एडम बोहेलर से वार्ता होने की पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि हमास अमेरिका और इजरायल की दोहरी नागरिकता वाले बंधक एडन एलेक्जेंडर को रिहा कर सकता है। नोनो ने कहा कि दोहरी नागरिकता वाले बंधकों की रिहाई को लेकर हमारा रुख सकारात्मक है। उसी के लिए हमारी वार्ता चल रही है।

    अमेरिका के साथ पहली वार्ता

    बोहेलर ने भी हमास के अधिकारियों के साथ वार्ता होने की पुष्टि की है। विदित हो कि अमेरिका ने हमास को आतंकी संगठन घोषित कर रखा है और यह अमेरिका और हमास के बीच पहली सीधी वार्ता है।

    इस बीच युद्धविराम को दूसरे चरण में भी जारी रखने के लिए वार्ता के लिए इजरायल अधिकारियों का दल कतर की राजधानी दोहा भेजेगा। यह दल सोमवार को हमास के साथ होने वाली परोक्ष वार्ता में शामिल होगा। इससे पहले हमास ने कहा था कि वह इजरायल के साथ युद्धविराम के दूसरे चरण के लिए वार्ता करने को तैयार है।

    हमास कमांडर को किया था ढेर

    • अभी कुछ दिन पहले इजरायली सेना ने उत्तरी वेस्ट बैंक शहर जेनिन के पूर्वी इलाके में हमास नेटवर्क के प्रमुख आयसर अल-सादी को मार गिराया था। हालांकि इजरायल ने कहा था कि वह उसे गिरफ्तार करना चाहते थे, लेकिन सैन्य अभियान के दौरान उसकी मौत हो गई।
    • फलस्तीनी सुरक्षा सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के समर्थन से इजरायली बलों ने जेनिन के पूर्वी इलाके में कई आवासीय इमारतों को घेर लिया, जिससे हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें हमास कमांडर मारा गया।

    यह भी पढ़ें: हमास के साथ अमेरिका की गुप्त वार्ता, ट्रंप बोले- बंधकों को रिहा नहीं किया तो नरक में जाने को तैयार रहें