Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा छोड़कर भाग रहे हजारों फलस्तीनी, इजरायल के जमीनी हमले का सता रहा डर

    गाजा सिटी पर इजरायली हमले के डर से हजारों फलस्तीनी अपने घरों को छोड़कर जा रहे हैं। बेत लाहिया में आश्रय प्रबंधक के अनुसार हाल के दिनों में कई परिवार दक्षिण की ओर चले गए हैं। इजरायली सेना गाजा सिटी पर कब्ज़ा करने के लिए अभियान शुरू करने वाली है।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Tue, 19 Aug 2025 02:00 AM (IST)
    Hero Image
    जल्द ही नया अभियान शुरू करेगी इजरायली सेना (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल की ओर से जमीनी हमले के डर से हजारों फलस्तीनी गाजा सिटी के पूर्वी इलाकों में अपने घरों को छोड़कर तबाह हुए इलाके के पश्चिम और दक्षिण की ओर भाग रहे हैं। बेत लाहिया में फलस्तीनी आश्रय प्रबंधक अहमद महेसेन ने कहा कि हाल के दिनों में 995 परिवार इस क्षेत्र को छोड़कर दक्षिण की ओर चले गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली सैन्य प्रमुख इयाल जमीर ने कहा है कि सेना गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहरी केंद्र गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए जल्द ही नया अभियान शुरू करेगी। सेना ने चेतावनी दी है कि हमले का विस्तार करने से जीवित बंधकों को खतरा हो सकता है। वहीं, हजारों इजरायलियों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया और लड़ाई समाप्त करने और बंधक बनाए गए शेष बंधकों को मुक्त करने के लिए समझौते का आग्रह किया।

    होने वाले हमले को देखते हुए मिस्त्र और कतर के युद्धविराम मध्यस्थों ने समझौता कराने के प्रयासों को तेज कर दिया है। हमास के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि समूह ने नवीनतम युद्धविराम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अधिकारी ने आगे कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी और यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि उन्होंने क्या स्वीकार किया।

    गाजा युद्ध में मरने वालों की संख्या 62,000 हुई

    फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि गाजा में 22 महीने से चल रहे युद्ध में 62,000 से जयादा फलस्तीनी मारे गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि 156,230 लोग घायल हुए हैं। सहायता प्राप्त करते समय या सहायता वितरण स्थलों के पास 1,965 लोग मारे गए। सोमवार सुबह सहायता प्राप्त करने की कोशिश में सात फलस्तीनी मारे गए। इसबीच, इजरायल ने कहा है कि नौ देशों के सहयोग से गाजा में 161 खाद्य सहायता पैकेट गिराए गए। साथ ही सेना ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस के पुराने कब्रिस्तान क्षेत्र में एक सशस्त्र आतंकवादी सेल को नष्ट कर दिया है।

    इजरायल ने ऑस्ट्रेलियाई राजनयिकों का वीजा रद किया

    इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने फलस्तीनी प्राधिकरण में ऑस्ट्रेलियाई राजनयिकों के वीजा रद कर दिए हैं। यह कदम कैनबरा द्वारा फलस्तीनी राज्य को मान्यता देने और एक इजरायली सांसद का वीजा रद करने के निर्णय के बाद उठाया गया है। वहीं, नार्वे वेल्थ फंड ने वेस्ट बैंक और गाजा से जुड़ी छह कंपनियों को अपने पोर्टफोलियो से बाहर करने का फैसला किया है।

    (न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- आखिरकार हमास ने टेक दिए घुटने... इजरायल से समझौते के लिए भरी हामी, बंधकों को छोड़ने के लिए भी तैयार