Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा सिटी पर इजरायली सेना के हमले में 48 लोगों की मौत, 14 एक ही परिवार के थे

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:07 PM (IST)

    गाजा सिटी पर कब्ज़े के लिए इजरायली सेना ने गोलाबारी तेज कर दी है पर सैनिक अभी शहर में नहीं घुसे हैं। हमलों में शनिवार को 65 लोग मारे गए जिनमें से 14 एक ही परिवार के थे। हमास के गढ़ गाजा सिटी में लाखों लोग मौजूद हैं जहां इजरायली बंधक भी कैद हैं। इजरायल ने ऊंची इमारतों पर हमले किए हैं।

    Hero Image
    गाजा में इजराय के हमलों में भारी तबाही। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा सिटी पर कब्जे के लिए इजरायली सेना ने गोलाबारी और बमबारी तेज कर दी है लेकिन आमने-सामने की लड़ाई के लिए सैनिक अभी शहर में नहीं घुसे हैं। ताजा हमलों के परिणामस्वरूप शनिवार को शहर में 48 लोग मारे गए। इनमें से 14 एक ही परिवार के हैं। इन्हें मिलाकर पूरी गाजा पट्टी में 65 लोग मारे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा सिटी फलस्तीनी क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर है और 23 महीने से ज्यादा की लड़ाई में इजरायली सेना उस पर कब्जा नहीं कर पाई है। हमास के गढ़ गाजा सिटी में लाखों लोग मौजूद हैं। इजरायली सेना के तमाम प्रयास के बावजूद ये लोग शहर नहीं छोड़ रहे हैं। संकेत हैं कि बड़ी संख्या में इजरायली बंधक भी यहीं पर कैद हैं।

    ऊंची इमारतों पर इजरायल ने किए लगातार हमले

    हाल के दिनों ने इजरायल ने शहर के ऊंचे भवनों पर लगातार हमले कर उन्हें नष्ट किया है जिससे हमास के लड़ाके इजरायली सेना की गतिविधियों को न देख सकें और न ही वहां से निशाना लगा सकें। हमास ने आमजनों पर हमलों को इजरायल की आतंकी कार्रवाई और सुनियोजित युद्ध अपराध करार दिया है।

    हमास ने उठाए सवाल

    हमास ने इजरायल की नरसंहार और लोगों को जबरन विस्थापित करने की कार्रवाई पर विश्व समुदाय के चुप रहने पर सवाल उठाए हैं। विदित हो कि इजरायल ने गाजा सिटी पर कब्जा करने और उसे स्थायी रूप से बनाए रखने की घोषणा की है। इसके पीछे इजरायल का तर्क है कि वह भविष्य में हमास जैसा कोई आतंकी संगठन पनपने नहीं देना चाहता है।

    भूख से लोगों की मौत 

    खाद्य सामग्री की आपूर्ति बढ़ाने के इजरायली सेना के दावे के विपरीत गाजा में भूख संबंधी बीमारियों से लोगों का मरना जारी है। इन बीमारियों से शनिवार को सात और लोगों के मरने की सूचना है। इन्हें मिलाकर गाजा पट्टी में भूख से मरने वालों की संख्या बढ़कर 420 हो गई है जिनमें 145 बच्चे हैं।

    ट्रंप ने कतरी पीएम के साथ डिनर कर दिया संदेश

    दोहा में इजरायल के हवाई हमले से बने अविश्वास और चिंता के माहौल को हल्का करने के लिए शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयार्क में कतर के प्रधानमंत्री शेख मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल-थानी के साथ रात्रि भोज किया।

    इस दौरान हुई बातचीत का विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि ट्रंप ने कतरी प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया है कि इजरायल अब कतर पर हमला नहीं करेगा। इजरायल को कड़ाई के साथ सैन्य कार्रवाई की सीमाओं के बारे में बता दिया गया है। विदित हो कि कतर अमेरिका का घनिष्ठ सहयोगी देश है और वहां पर अमेरिका का बड़ा सैन्य अड्डा भी है। 

    (न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'ट्रंप और अमेरिका के लिए गाजा सोने के अंडे देने वाली मुर्गी', लीक हुआ टॉप सीक्रेट ब्लू प्रिंट