Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaza Al-Shifa Hospital: गाजा के अल शिफा अस्पताल में मौत का मंजर, सामूहिक कब्र में दफनाए गए 179 शव

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 05:39 PM (IST)

    गाजा में जारी इजरायली कार्रवाई के बीच 179 शवों को सामूहिक रूप से दफनाया गया। गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा के निदेशक मोहम्मद अबू सल्मिया ने कहा कि 179 शवों को सामूहिक कब्र में दफनाया गया। इनमें आईसीयू में मरने वाले शिशुओं और अन्य रोगियों के शव भी शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि पूरे परिसर में शव बिखरे हुए थे।

    Hero Image
    गाजा के अल शिफा अस्पताल ने बताया कि सामूहिक रूप से 179 शवों को दफनाया गया। (फोटो- एपी)

    एएफपी, खान यूनिस। गाजा में जारी इजरायली कार्रवाई के बीच 179 शवों को सामूहिक रूप से दफनाया गया। गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा के निदेशक मोहम्मद अबू सल्मिया ने कहा कि 179 शवों को सामूहिक कब्र में दफनाया गया। इनमें आईसीयू में मरने वाले शिशुओं और अन्य रोगियों के शव भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा के अस्पताल में ईंधन आपूर्ति ठप

    अल शिफा अस्पताल के निदेशक ने बताया कि इन शवों में सात बच्चे और 29 आईसीयू में भर्ती मरीज शामिल थे, जो अस्पताल में ईंधन की आपूर्ति खत्म होने के बाद मरे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इन शवों को सामूहिक रूप से दफनाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

    यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद गाजा में करीब 102 UN कर्मचारी मारे गए, 27 स्टाफ घायल हुए

    अस्पताल परिसर में बिखरे हैं शव

    अस्पताल प्रशासन ने कहा कि पूरे परिसर में शव बिखरे हुए थे। उन्होंने बताया कि मुर्दाघर में बिजली नहीं है। जानकारी के अनुसार, सात अक्टूबर को इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में ईंधन की आपूर्ति नहीं हुई है।

    मरने वालों में बच्चे भी शामिल

    अबू सल्मिया ने बताया कि आईसीयू में एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है, जिससे यूनिट में मरने वालों की कुल संख्या 29 पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में शव सड़ने लगे थे, जिस वजह से हर जगह दुर्गंध फैली हुई थी।

    यह भी पढ़ेंः इजरायल-हमास युद्ध के बीच भारतीय महिला को बचाया गया सुरक्षित, गाजा पट्टी में हो रहे डरावने मंजर को किया याद