Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बम की धमकी के बाद रियाद में उतारा गया बर्मिंघम से दिल्ली आ रहा विमान, यात्रियों के लिए की जा रही वैकल्पिक व्यवस्था

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 01:52 AM (IST)

    बर्मिंघम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट को बम की धमकी के बाद रियाद में सुरक्षित उतारा गया। यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। एअरलाइन ने परिचालन स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी रूप से अपनी उड़ान सेवाओं को कम कर दिया है। इसके अलावा, परिचालन संबंधी समस्याओं और खराब मौसम के कारण कुछ अन्य उड़ानों को भी डायवर्ट या विलंबित किया गया।  

    Hero Image

    बम की धमकी मिलने के बाद रियाद में उतारा गया एअर इंडिया का विमान (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। बर्मिंघम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट को शनिवार को बम की धमकी मिलने के बाद उसका मार्ग परिवर्तित कर सऊदी अरब के रियाद शहर में सुरक्षित उतारा गया।

    टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअरलाइन ने रविवार को एक बयान में कहा कि यात्रियों को रियाद से उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। एअरलाइन ने परिचालन स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अपनी उड़ान सेवाओं को अस्थायी रूप से कम कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एअर इंडिया ने क्या कहा?

    एअर इंडिया ने कहा, "21 जून को बर्मिंघम से दिल्ली आने वाली उड़ान संख्या AI114 को बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद उसे रियाद की ओर मोड़ दिया गया, जहां उसे सुरक्षित तरीके से उतारा गया और सुरक्षा जांच पूरी कर ली गई। सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और उनके होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है।"

    एअरलाइन ने बताया कि 12 जून को अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बाद उसने स्वैच्छिक रूप से उड़ानों से पहले सुरक्षा जांच को बढ़ाया है और संचालन की स्थिरता बनाए रखने के लिए अस्थायी रूप से कुछ सेवाएं घटाई गई हैं।

    एअरलाइन ने कहा, "पश्चिम एशिया में हवाई क्षेत्र बंद रहने, यूरोप और पूर्वी एशिया के कई हवाई अड्डों पर रात में कफ्र्यू लागू होने, हवाई यातायात में भीड़ और कुछ अप्रत्याशित परिचालन समस्याओं जैसे बाहरी कारकों के कारण कुछ उड़ानों में देरी होती है या उन्हें रद भी करना पड़ता है।" एयरलाइन ने यह भी बताया कि कभी-कभी कुछ चुनौतियों के कारण अंतिम समय में व्यवधान उत्पन्न हो जाते हैं।

    लंदन जाने वाला विमान वापस लौटा चेन्नई

    लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद परिचालन संबंधी कारणों से यहां लौटा विमान बाद में करीब चार घंटे की देरी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि 209 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान वापस लौट आया था।

    उन्होंने कहा कि बाद में पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे विमान ने लंदन के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू की। उधर, शनिवार को दिल्ली से पटना जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट भी खराब मौसम के कारण वाराणसी में डायवर्ट कर दी गई। बाद में जब मौसम में सुधार हुआ तो विमान ने वाराणसी से पटना के लिए उड़ान भरी।

    comedy show banner