Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UAE के अजमान में एक इमारत में लगी भीषण आग पर दमकलकर्मियों ने पाया काबू; किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 27 Jun 2023 10:23 AM (IST)

    संयुक्त अरब अमीरात के अजमान शहर में एक आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। नागरिक सुरक्षा और पुलिस की टीमें आग पर काबू पाने और बुझाने में सफल रहीं। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रभावित इमारत से निकाले गए लोगों को अमीरात के परिवहन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों से अजमान और शारजाह के होटलों तक पहुंचाया गया।

    Hero Image
    संयुक्त अरब अमीरात के अजमान वन काम्प्लेक्स के टावर 02 में लगी आग

    दुबई, एजेंसी। संयुक्त अरब अमीरात के अजमान शहर में सोमवार रात एक आवासीय ऊंची इमारत में भीषण आग लग गई। यह आग अजमान वन काम्प्लेक्स के टावर 02 में लगी। आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक सुरक्षा और पुलिस की टीमें आग पर काबू पाने और बुझाने में सफल रहीं। अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

    प्रभावित इमारत से निकाले गए निवासियों को अमीरात के परिवहन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों पर अजमान और शारजाह के होटलों में पहुंचाया गया। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में अग्निशामकों को आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया गया है, क्योंकि यह ऊंची इमारत के कई मंजिलों तक फैल गई है।

    अजमान पुलिस महानिदेशक ब्रिगेडियर अब्दुल्ला सैफ अल मटरूशी ने कहा कि एक मोबाइल पुलिस स्टेशन ने साइट को सुरक्षित करने में मदद की और निवासियों को उपाय प्रदान किए, ताकि वे आग में खोई हुई वस्तुओं की रिपोर्ट कर सकें।