Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: बंधकों को छुड़ाने के लिए इजरायल में उग्र प्रदर्शन, नेतन्याहू बोले- हमास के खिलाफ आक्रामकता ही सर्वश्रेष्ठ उपाय

    हमास के कब्जे से बंधकों को छुड़ाने के लिए इजरायल में प्रदर्शन कर रहे लोगों का सब्र जवाब देने लगा है। प्रदर्शन के दौरान लोग उग्र हो गए। उन्होंने टायर जलाए हाईवे जाम कर दिए और युद्ध विराम के पक्ष में नारेबाजी की। नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को तोड़ने और बंधकों की वापसी के लिए आक्रामकता ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:54 AM (IST)
    Hero Image
    बंधकों को छुड़ाने के लिए इजरायल में उग्र प्रदर्शन (फोटो- रॉयटर)

     एपी, लोद (इजरायल)। हमास के कब्जे से बंधकों को छुड़ाने के लिए इजरायल में प्रदर्शन कर रहे लोगों का सब्र जवाब देने लगा है। प्रदर्शन के दौरान लोग उग्र हो गए। उन्होंने टायर जलाए, हाईवे जाम कर दिए और युद्ध विराम के पक्ष में नारेबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों का गुस्सा इजरायल की उस योजना को लेकर है, जिसमें हमास को कुचलने के लिए गाजा में आक्रामक कार्रवाई की बात कही जा रही है। वहीं इजरायल के ताजा हमले में गाजा में 16 नागरिकों की मौत हो गई।

    नेतन्याहू ने कहा, लोग प्रदर्शन करके बंधकों को छुड़ाने की प्रक्रिया बाधित कर रहे

    बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक लेनेवाले हैं, लेकिन ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे युद्ध विराम प्रयासों पर चर्चा करेंगे या नहीं। उन्होंने कहा है कि युद्ध विराम के पहलुओं पर काम करते हुए इजरायल गाजा सिटी पर हमलों का विस्तार करेगा। हालांकि प्रस्तावों को अंतिम रूप देकर वार्ताकारों के पास चर्चा के लिए भेजना अभी बाकी है।

    बंधकों की वापसी के लिए आक्रामकता ही सर्वश्रेष्ठ उपाय- नेतन्याहू

    नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को तोड़ने और बंधकों की वापसी के लिए आक्रामकता ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है, लेकिन बंधकों के स्वजन और उनके समर्थक इसे पीछे धकेल रहे हैं।

    लोगों का कहना है कि बातचीत के जरिये समाधान निकाला जा सकता है और बंधकों को वापस सुरक्षित लाया जा सकता है। उनको ये भी उम्मीद है कि लगातार दबाव बनाकर नेतन्याहू को युद्ध विराम पर बातचीत के लिए तैयार किया जा सकता है।

    गाजा में अभी भी 50 बंधक गाजा में हो सकते हैं

    गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमला करते हुए 251 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था। युद्ध विराम के दौरान बड़ी संख्या में लोग छोड़े जा चुके हैं।

    इजरायल अब तक केवल आठ बंधकों को हमास के कब्जे से छुड़ा पाया है। लगभग 50 बंधक गाजा में हो सकते हैं, जबकि उनमें से 20 को जीवित माना जा रहा है।

    इजरायल का दावा, हमास के कैमरे को निशाना बनाने में मारे गए पांच पत्रकार

    इजरायली हमले में पांच पत्रकारों की मौत की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमास के एक कैमरे को निशाना बनाने में पत्रकार हमले की रेंज में आ गए और मारे गए। हमले का निर्णय कैसे लिया गया, इस पर जांच के आदेश दिए गए हैं।

    गौरतलब है कि सोमवार को गाजा के दक्षिण में नासेर अस्पताल पर हुए हमले में पांच पत्रकारों समेत 20 लोग मारे गए थे। इजरायली सेना ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि सैनिकों ने प्रभावित क्षेत्र में एक कैमरा देखा था।

     इजरायली सैनिकों की निगरानी के लिए लगाए गए कैमरे

    सैनिकों को आभास हुआ कि ये आतंकी संगठन हमास के लगाए कैमरे हैं, जो इजरायली सैनिकों की निगरानी के लिए लगाए गए हैं। उस खतरे को दूर करने के लिए हमला किया गया और कैमरे को निष्क्रिय कर दिया गया।