Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Afghanistan Blast: अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पक्तिका में धमाका; दो बच्चों की मौके पर मौत, 02 अन्य घायल

    By Jagran NewsEdited By: Amit Singh
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 06:10 AM (IST)

    आधिकारिक बयानों के मुताबिक धमाका कोई आतंकी हमला नहीं था। यहां खेल-खेल में बच्चों ने एक जिंदा मोर्टार को आग के हवाले कर दिया जिसके चलते यह धमाका हुआ है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पक्तिका में धमाका

    काबुल, एएनआई: अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पक्तिका से धमाके की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह धमाका एक मोर्टार शेल के फटने के कारण हुआ है। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े: Afghanistan: शादीशुदा शख्स के साथ भागने पर मिली पत्थरों से मारे जाने की सजा, महिला ने डर के मारे कर ली खुदकुशी

    बच्चों ने जिंदा मोर्टार आग में डाला

    आधिकारिक बयानों के मुताबिक, धमाका कोई आतंकी हमला नहीं था। यहां खेल-खेल में बच्चों ने एक जिंदा मोर्टार को आग के हवाले कर दिया, जिसके चलते यह धमाका हुआ है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें, अफगानिस्तान में तालिबान का वर्चस्व बढ़ने से पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में रिकार्ड 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह जानकारी एक स्थानीय थिंक टैंक की रिपोर्ट में दी गई है।

    पाकिस्तान में 51प्रतिशत बढ़े आतंकी हमले

    पाक इंस्टीट्यूट आफ पीस स्टडीज (पीआइपीएस) के अनुसार, अफगानिस्तान में दो दशकों तक चले खूनी संघर्ष के बाद अमेरिका जब स्थिति को नियंत्रण करने में विफल रहा तो उसने अफगानिस्तान छोड़ने का निर्णय लिया। इसके बाद इस्लामी विद्रोहियों ने राजधानी काबुल पर धावा बोल दिया और बिना किसी प्रतिरोध के शहर पर कब्जा कर लिया। अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से पाकिस्तान में अब तक कुल 250 हमलों में 433 लोग मारे गए और 719 घायल हुए हैं। 

    यह भी पढ़े: अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता के बाद पाक में बढ़े आतंकी हमले, 51 फीसद की रिकार्ड वृद्धि दर्ज