डोनाल्ड ट्रंप की प्रॉपर्टी में Palestine समर्थकों ने की तोड़-फोड़, लिखा- गाजा बिक्री के लिए नहीं...
फिलस्तीनी समर्थकों ने गाजा से फिलिस्तीनियों को खाली करने के ट्रंप के प्रस्ताव के विरोध में स्कॉटलैंड में उनके टर्नबेरी गोल्फ कोर्स पर तोड़फोड़ की। उन्होंने गोल्फ कोर्स के लॉन पर गाजा बिक्री के लिए नहीं है लिखकर विरोध व्यक्त किया। पुलिस जांच कर रही है और यह घटना ट्रंप के 2014 में गोल्फ कोर्स खरीदने के बाद से हुई है।
एपी, लंदन। फलस्तीन समर्थकों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने गाजा पट्टी से फलस्तीनी आबादी खाली करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव के जवाब में स्कॉटलैंड में उनके एक गोल्फ कोर्स में तोड़फोड़ की है।
समर्थकों ने रात भर दक्षिण-पश्चिम स्कॉटलैंड में ट्रंप के टर्नबेरी गोल्फ कोर्स और होटल को निशाना बनाया। गोल्फ कोर्स के लॉन पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'गाजा बिक्री के लिए नहीं है' लिख दिया।
ट्रंप पर लगाए आरोप
फलस्तीन एक्शन ग्रुप ने कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप के गाजा के साथ इस तरह के व्यवहार को अस्वीकार करता है जैसे कि यह उनकी संपत्ति हो जिसे वह अपनी मर्जी से निपटा सकते हैं। यह स्पष्ट करने के लिए हमने उन्हें दिखाया है कि उनकी अपनी संपत्ति प्रतिरोध के कृत्यों से सुरक्षित नहीं है।
BREAKING: Palestine Action wreck Trump's golf course in Turnberry, Scotland.
— Palestine Action (@Pal_action) March 8, 2025
"GAZA IS NOT FOR SALE" is sprayed across the lawn and the golf course's holes are dug up.
Whilst Trump attempts to treat Gaza as his property, he should know his own property is within reach. pic.twitter.com/ZoH8joHEYi
ट्रंप ने 2014 में खरीदी थी गोल्फ कोर्स
पुलिस ने कहा कि उसे शनिवार की सुबह गोल्फ कोर्स को नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट मिली और जांच जारी है।टर्नबेरी उन 10 कोर्स में से एक है, जो ब्रिटिश ओपन की मेजबानी करता है। यह पुरुषों की गोल्फ की चार प्रमुख चैंपियनशिप में से सबसे पुराना है। हालांकि, ट्रंप द्वारा 2014 में गोल्फ कोर्स खरीदने के बाद से इसका आयोजन नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।