Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप की प्रॉपर्टी में Palestine समर्थकों ने की तोड़-फोड़, लिखा- गाजा बिक्री के लिए नहीं...

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 10:40 PM (IST)

    फिलस्तीनी समर्थकों ने गाजा से फिलिस्तीनियों को खाली करने के ट्रंप के प्रस्ताव के विरोध में स्कॉटलैंड में उनके टर्नबेरी गोल्फ कोर्स पर तोड़फोड़ की। उन्होंने गोल्फ कोर्स के लॉन पर गाजा बिक्री के लिए नहीं है लिखकर विरोध व्यक्त किया। पुलिस जांच कर रही है और यह घटना ट्रंप के 2014 में गोल्फ कोर्स खरीदने के बाद से हुई है।

    Hero Image
    ट्रंप के टर्नबेरी गोल्फ कोर्स और होटल को निशाना बनाया गया। (फोटो सोर्स- X)

    एपी, लंदन। फलस्तीन समर्थकों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने गाजा पट्टी से फलस्तीनी आबादी खाली करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव के जवाब में स्कॉटलैंड में उनके एक गोल्फ कोर्स में तोड़फोड़ की है।

    समर्थकों ने रात भर दक्षिण-पश्चिम स्कॉटलैंड में ट्रंप के टर्नबेरी गोल्फ कोर्स और होटल को निशाना बनाया। गोल्फ कोर्स के लॉन पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'गाजा बिक्री के लिए नहीं है' लिख दिया। 

    ट्रंप पर लगाए आरोप

    फलस्तीन एक्शन ग्रुप ने कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप के गाजा के साथ इस तरह के व्यवहार को अस्वीकार करता है जैसे कि यह उनकी संपत्ति हो जिसे वह अपनी मर्जी से निपटा सकते हैं। यह स्पष्ट करने के लिए हमने उन्हें दिखाया है कि उनकी अपनी संपत्ति प्रतिरोध के कृत्यों से सुरक्षित नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने 2014 में खरीदी थी गोल्फ कोर्स

    पुलिस ने कहा कि उसे शनिवार की सुबह गोल्फ कोर्स को नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट मिली और जांच जारी है।टर्नबेरी उन 10 कोर्स में से एक है, जो ब्रिटिश ओपन की मेजबानी करता है। यह पुरुषों की गोल्फ की चार प्रमुख चैंपियनशिप में से सबसे पुराना है। हालांकि, ट्रंप द्वारा 2014 में गोल्फ कोर्स खरीदने के बाद से इसका आयोजन नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ें: सीरिया में 340 से अधिक अल्पसंख्यकों की हत्या, हजारों लोग घर छोड़कर भागे; क्यों दमन कर रही सरकार?