Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा...', गाजा पर इजरायली हमले के बीच ट्रंप ने हमास को दिया अल्टीमेटम

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 01:07 PM (IST)

    अमेरिका के शांति प्रस्ताव के बीच इजरायल गाजा पर हमले कर रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि हमास को 20 पॉइंट शांति प्रस्ताव पर जल्द विचार करना चाहिए। उन्होंने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि शांति प्रस्ताव स्वीकार करने में देरी होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नेतन्याहू ने कहा कि हमास जल्द ही बंधकों को रिहा कर सकता है।

    Hero Image
    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप। फोटो - रायटर्स

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के शांति प्रस्ताव के बीच इजरायल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का दावा है कि इजरायल ने कुछ समय के लिए बमबारी रोक दी है, जिससे हमास बंदियों को छोड़ सके और 20 पॉइंट पीस डील पर विचार कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि हमास को 20 पॉइंट शांति प्रस्ताव पर जल्द से जल्द विचार करना चाहिए। इसमें ज्यादा देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    ट्रंप ने दी चेतावनी

    ट्रंप ने ट्रूथ पर लिखा, "हमास को जल्दी सोचना चाहिए, वरना सारी शर्तें खत्म हो जाएंगी। मैं इसमें देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा। इसे जल्द से जल्द पूरा करना होगा।"

    ट्रंप के अनुसार,

    बातचीत के बाद इजरायल पीछे हटने को तैयार हो गया है। हमने हमास को भी इसकी जानकारी दी है। हमास का जवाब मिलने के बाद तुरंत युद्ध विराम लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद बंधकों और कैदियों के लेन-देन की प्रक्रिय शुरू हो जाएगी। इसके बाद हम अगले चरण की शर्तें रखेंगे, जिसके बाद यह 3000 साल पुराना संघर्ष खत्म हो जाएगा।

    क्या बोले नेतन्याहू?

    इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में हमास सभी इजरायली बंधकों को रिहा कर सकता है। अमेरिका के प्लान पर मिस्त्र में हमास से सीधी बातचीत चल रही है।

    हमास के पास समय कम

    ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि रविवार को शाम 6 बजे तक हमास को यह शांति प्रस्ताव स्वीकार करना होगा, वरना हमास के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई होगी कि सबकुछ तबाह हो जाएगा। वहीं, हमास ने शांति प्रस्ताव पर बातचीत के लिए सहमति जताई थी।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप के रोकने के बावजूद गाजा पर हमला कर रहा इजरायल, IDF अटैक में 70 की मौत