Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल-लेबनान के बीच महायुद्ध! हिजबुल्लाह ने दागे सैकड़ों रॉकेट, तो IDF ने किए ताबड़तोड़ हमले

    Israel-Lebanon War लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने इजरायल को युद्ध की चुनौती दी है। हिजबुल्लाह ने इस जंग की शुरुआत से पहले यह एलान किया है कि इस जंग का मकसद उसने अपने मिलिट्री कमांडर फुआद शुक्र की हत्या का बदला लेने के लिए किया है। हिजबुल्ला ने दावा किया है कि इजरायल पर हमले के चरण में उसने 320 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं।

    By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Sun, 25 Aug 2024 11:27 AM (IST)
    Hero Image
    इजरायल से लगी सीमा के लेबनानी हिस्से में धुआं और आग का दृश्य देखा गया (फोटो- Reuters)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह और इजरायल दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान की घोषणा की है। ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह के एक बयान के अनुसार, प्रमुख इजरायली सैन्य स्थलों को निशाना बनाकर कई विस्फोटक ड्रोन से हमले किए हैं। हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने इजरायल पर '320 से अधिक' कत्यूषा रॉकेट दागे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खतरे के जवाब में, इजरायली सेना ने लेबनान में लक्ष्यों पर पूर्व-आक्रमणकारी हमले शुरू किए। आईडीएफ ने रविवार को सुबह इन हमलों की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें हिजबुल्लाह द्वारा इजरायली क्षेत्र पर बड़े पैमाने पर हमलों की तैयारी का पता चला है।

    हिजबुल्लाह ने किए 150 प्रोजेक्टाइल लॉन्च- IDF

    इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक्स पर एक सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में कहा, 'हिजबुल्लाह ने लेबनान से इज़राइली क्षेत्र की ओर 150 से अधिक प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए हैं, जिन्हें आयरन डोम से नेस्तनाबूद कर दिया गया।' इसमें यह भी कहा गया कि 'हम आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हैं, वे नागरिकों को निशाना बनाते हैं।'

    युद्ध में यह तेजी कई सप्ताह से बढ़ते तनाव के बाद हुई है। यह तब हुआ है जब हिजबुल्लाह और उसके क्षेत्रीय सहयोगी ईरान ने पिछले महीने अपने सैन्य कमांडर फुआद शुक्र की हत्या का बदला लेने की कसम खाई थी। समूह ने अपने कमांडर पर हमले को प्रत्यक्ष उकसावे और युद्ध की कार्रवाई बताया है।

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इधर युद्धविराम पर बातचीत, उधर इजरायल ने गाजा में दागी मिसाइल; दो बच्चों समेत 33 की मौत