Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों में गिरफ्तार एक और व्यक्ति को फांसी, 2022 को महसा की मौत के बाद देश भर में भड़का था आक्रोश

    सरकारी टेलीविजन की एक रिपोर्ट के अनुसारमोहम्मद कोबादलु को राजधानी तेहरान के समीप पारांड कस्बे में रैली के दौरान अपनी कार से कुचल कर एक पुलिसकर्मी की जान लेने और पांच अन्य को घायल करने के लिए सजा सुनाए जाने के बाद फांसी दी गई।महीनों तक चले प्रदर्शनों के बाद नौवें व्यक्ति को फांसी दी गई है।टीवी रिपोर्ट में कहा गया है कि23वर्षीय कोबादलु ने अपना दोष स्वीकार किया था।

    By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 23 Jan 2024 10:58 PM (IST)
    Hero Image
    22 वर्षीया महसा अमीनी हिजाब मामला (प्रतिकात्मक फोटो)

    दुबई, एपी।  ईरान ने वर्ष 2022 के देशव्यापी प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार किए गए एक और कैदी को फांसी दे दी। 22 वर्षीया महसा अमीनी को हिजाब नहीं पहनने के कारण हिरासत में लिया गया था। मोरलिटी पुलिस की हिरासत में 16 सितंबर, 2022 को महसा की मौत के बाद देश भर में भड़के हिजाब विरोधी प्रदर्शन में कम से कम 529 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोगों को इस दौरान हिरासत में लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी टेलीविजन की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद कोबादलु को राजधानी तेहरान के समीप पारांड कस्बे में रैली के दौरान अपनी कार से कुचल कर एक पुलिसकर्मी की जान लेने और पांच अन्य को घायल करने के लिए सजा सुनाए जाने के बाद फांसी दी गई।

    महीनों तक चले प्रदर्शनों के बाद नौवें व्यक्ति को मिली फांसी

    महीनों तक चले प्रदर्शनों के बाद नौवें व्यक्ति को फांसी दी गई है। टीवी रिपोर्ट में कहा गया है कि 23 वर्षीय कोबादलु ने अपना दोष स्वीकार किया था। सुनवाई के दौरान उसे एक वकील की सुविधा प्रदान की गई थी। कोबादलु ने निचली अदालत द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा के विरुद्ध अपील दाखिल कराई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने निचली कोर्ट के फैसले को यथावत रखा।

    यह भी पढ़ें- नाटो सदस्यता के लिए स्वीडन के आवेदन को तुर्किये की मंजूरी जल्द, Turkiye संसद में मंगलवार को प्रस्ताव पर हुआ मतदान