Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी सेंट्रल कमांड का दावा, रीपर ड्रोन हमले से सीरिया में मारा गया IS नेता उसामा अल-मुहाजिर

    अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को रीपर ड्रोन का पता लगाने के लिए उड़ान भर रहे थे उसी वक्त रूसी लड़ाकू विमानों ने करीब दो घंटे तक उन्हें परेशान किया। अधिकारी ने बताया कि उसके तुरंत बाद ड्रोनों ने अलेप्पो क्षेत्र में मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे उसामा अल-मुहाजिर को निशाना बनाया। अधिकारी ने बताया कि हमले के वक्त अल-मुहाजिर उत्तर-पश्चिमी सीरिया में था।

    By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Mon, 10 Jul 2023 03:50 AM (IST)
    Hero Image
    रीपर ड्रोन हमले से सीरिया में मारा गया आईएस नेता (फोटो: एपी)

    काहिरा, रायटर। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने रविवार को दावा किया कि पूर्वी सीरिया में सात जुलाई को अमेरिका के ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का एक शीर्ष नेता मारा गया है।

    रक्षा विभाग का कहना है कि इस घटना के कुछ ही घंटों पहले सीरिया के पश्चिमी हिस्से में रूसी लड़ाकू विमानों ने अमेरिका के एमक्यू-9 रीपर ड्रोनों को बहुत परेशान किया था।

    जब रूसी विमान ने अमेरिकी ड्रोन को किया परेशान

    अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को रीपर ड्रोन का पता लगाने के लिए उड़ान भर रहे थे, उसी वक्त रूसी लड़ाकू विमानों ने करीब दो घंटे तक उन्हें परेशान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने बताया कि उसके तुरंत बाद ड्रोनों ने अलेप्पो क्षेत्र में मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे उसामा अल-मुहाजिर को निशाना बनाया। उक्त अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर सैन्य अभियान से संबंधित जानकारी दी।

    ड्रोन हमले में कौन मारा गया?

    अधिकारी ने बताया कि हमले के वक्त अल-मुहाजिर उत्तर-पश्चिमी सीरिया में था, वैसे सामान्य रूप से वह देश के पूर्वी हिस्से से अपनी गतिविधियां चलाता था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी सेना ने इसकी पुष्टि कैसे की है कि मारा गया व्यक्ति अल-मुहाजिर है। अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    अमेरिका की सेंट्रल कमांड ने रविवार को एक बयान में कहा कि हमले में किसी आम नागरिक के मारे जाने का कोई संकेत नहीं है।