Ghulam Nabi Azad: कुवैत में गुलाम नबी आजाद की बिगड़ी तबीयत, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मिलने पहुंचे अस्पताल
भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा ने मंगलवार को बताया कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे बैजयंत पांडा ने एक्स पर कहा कि हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच में गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। उनकी हालत स्थिर है।

पीटीआई, रियाद। भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा ने मंगलवार को बताया कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अब चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
गुलाम नबी आजाद की हो गई तबीयत खराब
प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे पांडा ने एक्स पर कहा कि हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच में गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। उनकी हालत स्थिर है। उन्हें चिकित्सकीय देख-रेख में रखा गया है। उनकी कुछ चिकित्सकीय जांच की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि बहरीन और कुवैत में हुई बैठकों में उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके बीमार हो जाने से मायूस हैं।
निशिकांत दुबे बोले- आंख भर आईं
तबियत ख़राब होने के बावजूद उन्होंने देश के लिए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनना स्वीकार किया। आज भी जब हम उनसे अस्पताल में मिले तो उनके ऑंख भर आईं। आज के समय ऐसे राजनेता मिलना मुश्किल है। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
गुलाम नबी आजाद ने फेसबुक पर जारी किया बयान
गुलाम नबी आजाद ने फेसबुक पर लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कुवैत में भीषण गर्मी के कारण मेरे स्वास्थ्य पर असर पड़ने के बावजूद, भगवान की कृपा से मैं ठीक हूं और ठीक हो रहा हूं। सभी टेस्ट के नतीजे सामान्य हैं। आपकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।
पांडा ने कही ये बात
मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी की राजधानी पहुंचे पांडा ने कहा कि सऊदी अरब और अल्जीरिया में उनकी अनुपस्थिति हमें बहुत खलेगी। इस यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल विभिन्न राजनीतिक व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों, विचारकों और भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।