Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापानी नौसेना के दो हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में एक की मौत; विमान में सवार 7 लोग लापता

    जापान के रक्षा मंत्री माइनोरू किहारा ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दो एसएस-60 के हेलीकॉप्टर शनिवार देर रात तेरीशिमा द्वीप के नजदीक संपर्क खो बैठे। प्रत्येक हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे। आठ चालक दलों में से एक के शव को पानी से बाहर निकाला गया। अधिकारी अभी भी अन्य सात की तलाश कर रहे हैं।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 21 Apr 2024 09:15 AM (IST)
    Hero Image
    जापानी नौसेना के दो हेलीकॉप्टर प्रशांत महासागर में क्रैश।(फोटो सोर्स: एपी)

    एपी, टोक्यो।  जापान में ट्रेनिंग प्रैक्टिस के दौरान नौसेना के दो हेलीकॉप्टर के प्रशांत महासागर में क्रैश हो गए। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई।

    आठ लोगों की मौत

    जापान के रक्षा मंत्री माइनोरू किहारा ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दो एसएस-60 के हेलीकॉप्टर शनिवार देर रात तेरीशिमा द्वीप के नजदीक संपर्क खो बैठे। प्रत्येक हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे। आठ चालक दलों में से एक को पानी से बाहर निकाला गया। वहीं,  अधिकारी अभी भी अन्य सात की तलाश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना की वजह की हो रही जांच

    बता दें कि SH-60K विमान आमतौर पर पनडुब्बी रोधी अभियानों के लिए विध्वंसक विमानों पर तैनात किया जाता है। जापान के एनएचके सार्वजनिक टेलीविजन ने कहा कि शनिवार की दुर्घटना के समय क्षेत्र में कोई मौसम संबंधी सलाह जारी नहीं की गई थी।

    गौरतलब है कि इस दुर्घटना की वजह की जानकारी सामने नहीं आई है। जनवरी 2022 में एक एयर सेल्फ-डिफेंस F-15 फाइटर जेट जापान के उत्तर-मध्य तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो चालक दल मारे गए।

    ट्रेनिंग में सिर्फ जापानी नौसेना शामिल

    किहारा ने कहा कि सिकोरस्की द्वारा डिजाइन किए गए और सीहॉक के नाम से जाने जाने वाले जुड़वां इंजन वाले मल्टी-मिशन विमान रात के समय पानी में पनडुब्बी रोधी प्रशिक्षण पर थे। शनिवार रात 10:38 बजे एक का संपर्क टूट गया। करीब 25 मिनट बाद दूसरे विमान का संपर्क टूट गया।

    एक नागासाकी में एक हवाई अड्डे से संबंधित था और दूसरा तोकुशिमा प्रान्त में एक अड्डे पर था। अधिकारियों ने ये भी जानकारी दी कि शनिवार के ट्रेनिंग में सिर्फ जापानी नौसेना शामिल थी और यह किसी बहुराष्ट्रीय अभ्यास का हिस्सा नहीं था।

    यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: वेस्ट बैंक के शरणार्थी शिविर में इजरायली सेना का बड़ा ऑपरेशन, 14 लोग मारे गए; विस्फोटक उपकरण बरामद