विदेश मंत्री जयशंकर ने की जापान के विदेश मामलों के राज्य मंत्री से मुलाकात, ट्विटर पर साझा की जानकारी
S jaishankarविदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को जापान के विदेश मामलों के राज्य मंत्री यमादा केंजी से मुलाकात की। जयशंकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की और लिखा कि जापान के विदेश मामालों के राज्य मंत्री यमादा केंजी के साथ अच्छी चर्चा हुई।
नई दिल्ली, एजेंसी।S. Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को जापान के विदेश मामलों के राज्य मंत्री यमादा केंजी से मुलाकात की। जयशंकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की और लिखा कि जापान के विदेश मामालों के राज्य मंत्री यमादा केंजी के साथ अच्छी चर्चा हुई।
जी-4 सदस्यों के रूप में, भारत और जापान सुधारित बहुपक्षवाद को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते हैं। आईजीएन प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने की आवश्यकता को लेकर भी दो देशों के बीच बात हुई।
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष से की मुलाकात
विदेश मंत्री जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी से भी मुलाकात की। इस दौरान भारत के जी-20 अध्यक्षता लक्ष्यों और बहुपक्षवाद में सुधार के महत्व पर चर्ची की गई। अपने एक ट्वीट में जयशंकर ने कहा, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष से मिलकर खुशी हुई। यूएनएससी अनुभव, हमारे जी-20 प्रेसीडेंसी लक्ष्यों और बहुपक्षवाद के महत्व पर चर्चा की।
अमेरिका की यात्रा पर जयशंकर
जानकारी के लिए बता दें कि जयशंकर 14 और 15 दिसबंर को संयुक्त राष्ट्र परिषद की भारत की अध्यक्षता में चल रहे दो उच्च-स्तरीय मंत्रिस्तरीय हस्ताक्षर कार्यक्रमों की अध्यक्षता करने के लिए अमेरिका पहुंचे है। इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने दी है।
कंबोज ने ट्वीट किया, 'भारत में चल रही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यूएनएससी की अध्यक्षता के दौरान हमारे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की अगवानी करने में खुशी हुई। मंत्री द्विपक्षीय और महत्वपूर्ण साइड इवेंट्स के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र में हस्ताक्षर कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।