Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्री जयशंकर ने की जापान के विदेश मामलों के राज्य मंत्री से मुलाकात, ट्विटर पर साझा की जानकारी

    S jaishankarविदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को जापान के विदेश मामलों के राज्य मंत्री यमादा केंजी से मुलाकात की। जयशंकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की और लिखा कि जापान के विदेश मामालों के राज्य मंत्री यमादा केंजी के साथ अच्छी चर्चा हुई।

    By Nidhi AvinashEdited By: Updated: Wed, 14 Dec 2022 08:05 AM (IST)
    Hero Image
    विदेश मंत्री जयशंकर ने की जापान के विदेश मामलों के राज्य मंत्री से मुलाकात, ट्विटर पर साझा की जानकारी

    नई दिल्ली, एजेंसी।S. Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को जापान के विदेश मामलों के राज्य मंत्री यमादा केंजी से मुलाकात की। जयशंकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की और लिखा कि जापान के विदेश मामालों के राज्य मंत्री यमादा केंजी के साथ अच्छी चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी-4 सदस्यों के रूप में, भारत और जापान सुधारित बहुपक्षवाद को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते हैं। आईजीएन प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने की आवश्यकता को लेकर भी दो देशों के बीच बात हुई।

    न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष से की मुलाकात

    विदेश मंत्री जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी से भी मुलाकात की। इस दौरान भारत के जी-20 अध्यक्षता लक्ष्यों और बहुपक्षवाद में सुधार के महत्व पर चर्ची की गई। अपने एक ट्वीट में जयशंकर ने कहा, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष से मिलकर खुशी हुई। यूएनएससी अनुभव, हमारे जी-20 प्रेसीडेंसी लक्ष्यों और बहुपक्षवाद के महत्व पर चर्चा की।

    अमेरिका की यात्रा पर जयशंकर

    जानकारी के लिए बता दें कि जयशंकर 14 और 15 दिसबंर को संयुक्त राष्ट्र परिषद की भारत की अध्यक्षता में चल रहे दो उच्च-स्तरीय मंत्रिस्तरीय हस्ताक्षर कार्यक्रमों की अध्यक्षता करने के लिए अमेरिका पहुंचे है। इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने दी है।

    कंबोज ने ट्वीट किया, 'भारत में चल रही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यूएनएससी की अध्यक्षता के दौरान हमारे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की अगवानी करने में खुशी हुई। मंत्री द्विपक्षीय और महत्वपूर्ण साइड इवेंट्स के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र में हस्ताक्षर कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे।'

    यह भी पढ़े: India-China Border Tension: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने भारत-चीन सीमा तनाव को कम करने का किया आह्वान

    यह भी पढे: USA: व्हाइट हाउस ने तवांग में भारत-चीन संघर्ष पर दी प्रतिक्रिया, कहा- "खुशी है कि दोनों पक्ष अलग हुए"