Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान में अनोखी सर्विस, किराए पर मिल रहे हैं 'खतरनाक लोग'; इन कामों को देते हैं अंजाम

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:36 PM (IST)

    जापान की एक कंपनी डरावने साथी किराए पर देती है जो खतरनाक दिखने वाले लोगों को ग्राहकों के झगड़े और विवाद सुलझाने के लिए भेजती है। इन लोगों का खास लुक होता है - मुंडे सिर और शरीर पर टैटू। ये क्लाइंट के साथ जाकर सामने वाले पर दबाव डालते हैं जिससे मामला जल्दी सुलझ जाता है।

    Hero Image
    जापान में अनोखी सर्विस किराए पर मिल रहे हैं खतरनाक लोग (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान में एक कंपनी इन दिनों खूब चर्चा में है, वजह है इसका अनोखा काम। यह कंपनी लोगों को 'डरावने साथी' यानी ऐसे खतरनाक दिखने वाले लोगों को किराए पर देती है, जो ग्राहकों के झगड़े और विवाद सुलझाने में मदद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक, इन खतरनाक लोगों का लुक खास होता है। इनके सिर मुंडे रहते हैं और शरीर पर बड़े-बड़े टैटू बने होते हैं। ये क्लाइंट के साथ जाकर सामने वाले को इतना दबाव में डाल देते हैं कि मामला ज्यादातर 30 मिनट में ही सुलझ जाता है।

    किन स्थितियों में ली जाती है सेवा?

    यह सेवा कई तरह की स्थितियों में ली जाती है। जैसे ऑफिस के ताने मारने वाले सहकर्मी को सबक सिखाना, शोर करने वाले पड़ोसी को शांत कराना या फिर बच्चों को परेशान करने वाली बुली से निपटना।

    ग्राहक इन डरावने लोगों की मदद रिश्तों के विवाद में भी लेते हैं। अगर किसी का पार्टनर बेवफाई कर रहा हो या कोई अफेयर हो तो ये लोग जाकर सामना करते हैं। वहीं, पूर्व नियोक्ता या बिजनेस पार्टनर से बकाया पैसे भी दिलवाने का काम करते हैं।

    कंपनी का दावा

    कंपनी का दावा है कि वे किसी गैंगस्टर को काम पर नहीं रखते और न ही कुछ गैरकानूनी करते हैं। सेवा की कीमत तय है। आधे घंटे के लिए 20 हजार जापान येन (करीब 140 डॉलर) और तीन घंटे के लिए 340 डॉलर डेना पड़ता है।

    वेनेजुएला के पास अमेरिका ने तैनात किए सबमरीन और F-35 फाइटर जेट, अचानक सेना बढ़ाने के पीछे क्या है वजह?