Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    QUAD Summit: पीएम मोदी और बाइडन की फिर होगी मुलाकात, अगले महीने क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे दोनों नेता

    क्वाड शिखर सम्मेलन 24 मई को टोक्यो में आयोजित होने वाला है। इसमें अमेरिका आस्ट्रेलिया जापान और भारत के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेने वाले हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस यात्रा से पहले दक्षिण कोरिया भी जाने वाले हैं।

    By Mahen KhannaEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2022 01:36 PM (IST)
    Hero Image
    क्वाड सम्मेलन में पीएम मोदी और बाइडन की होगी मुलाकात। (फाइल फोटो)

    टोक्यो, एएनआइ। क्वाड्रिलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग (क्वाड) देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन 24 मई को टोक्यो में आयोजित होने वाला है। इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेने वाले हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी से भी भेंट करेंगे। वह 22 से 24 मई तक जापान की यात्रा करने वाले हैं। यात्रा के हिस्से के रूप में वह 23 मई को जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी बार होगी मुलाकात

    बाइडन और पीएम मोदी के बीच यह मुलाकात साल में दूसरी बार होने वाली है। जानकारी के अनुसार दोनों नेता  बैठक में हिंद महासागर में चीन की गतिविधियों को रोकने पर भी चर्चा कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी सितंबर 2021 के क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। 

    दक्षिण कोरिया भी जाएंगे बाइडन

    बाइडन 24 मई को क्वाड राष्ट्रों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह जानकारी जापानी कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मात्सुनो ने दी। हालांकि सचिव ने शिखर सम्मेलन के एजेंडे को नहीं बताया। वहीं व्हाइट हाउस ने बुधवार को घोषणा की थी कि अमेरिका के साथ सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 20-24 मई को दक्षिण कोरिया और जापान का दौरा करेंगे। टोक्यो में, बाइडन आस्ट्रेलिया, जापान, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के क्वाड नेताओं के साथ भी मुलाकात करेंगे।

    गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में, बाइडन ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन जापानी पीएम योशीहिदे सुगा को व्हाइट हाउस में क्वाड से पहले व्यक्तिगत नेताओं के शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया था।