Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi In Japan: जापान में भारतीय समुदाय से मिले पीएम मोदी, लगे 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में हिरोशिमा के होटल शेरेटन पहुंचकर वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान वहां मौजूद भारतीयों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारे लगाए। फोटो- एजेंसी।

    By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 19 May 2023 10:11 PM (IST)
    Hero Image
    जापान में भारतीय समुदाय से मिले पीएम मोदी। फोटो- एजेंसी।

    हिरोशिमा, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में हिरोशिमा के होटल शेरेटन पहुंचकर वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। हवाई अड्डे पर जापान व भारत के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी जब अपने होटल पहुंचे तो भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने बच्चों और भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिरोशिमा के एक होटल में भारतीय समुदाय से मिले पीएम मोदी

    जापान में रह रहे भारतीय समुदाय के सदस्यों ने हिरोशिमा के एक होटल में एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के जयकारे लगाए। उन्होंने पीएम मोदी की भी जय-जयकार के नारे लगाए। भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी से मिलने के बाद कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बीच पाकर बेहद खुश महसूस कर रहे हैं।

    पीएम से मिलने के बाद क्या कहे लोग?

    पीएम मोदी से मिलने के बाद एक लड़की ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि पीएम मोदी हमसे मिले और उन्होंने कहा कि वह भी हमसे मिलकर खुश हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जापान के हिरोशिमा पहुंचे।

    विश्व के कई नेताओं से मिलेंगे पीएम मोदी

    मालूम हो कि पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान वैश्विक चुनौतियों पर विश्व के नेताओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और उन्हें सामूहिक रूप से संबोधित करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के तहत यहां पहुंचे हैं और उनके इस दौरान 40 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है।