Japan: शिंजो आबे के हत्यारे के खिलाफ हत्या का केस, यामागामी ने इस वजह से पूर्व PM को मारी थी गोली
Shinzo Abe Murder तेत्सुया यामागामी पर जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की हत्या करने के अलावा शस्त्र नियंत्रण कानून के उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है। यामागामी को पुलिस को सौंप दिया गया है।
टोक्यो, एजेंसी। Japan Former Prime Minister Shinzo Abe Murder: जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की हत्या करने वाले संदिग्ध आरोपी के खिलाफ अभियोजकों ने औपचारिक रूप से हत्या का मामला दर्ज किया है। योमिउरी अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि नारा जिला लोक अभियोजक कार्यालय ने 42 साल के तेत्सुया यामागामी पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी यामागामी को शिंजो आबे की हत्या के बाद मानसिक परीक्षण के लिए छह महीने तक हिरासत में रखा गया था। अब उसे पुलिस को सौंप दिया गया है।
हमलावर को कर लिया गया था गिरफ्तार
अभियोजकों का कहना है कि आरोपी यामागामी अब ट्रायल के लिए पूरी तरह से फिट है। हत्या के मामले के अलावा उस पर शस्त्र नियंत्रण कानून के उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है। बीते साल जुलाई में जापान के नारा में पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हमलावर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था।
विवादास्पद यूनिफिकेशन चर्च की वजह से की हत्या
यामागामी ने कहा था कि उसकी मां ने यूनिफिकेशन चर्च को बड़े पैमाने पर दान दिया था, जिसने उनके परिवार को दिवालिया बना दिया और उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। वहीं कई जापानियों ने यामागामी के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। उसके पक्ष में हजारों लोगों ने माफी वाली याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं।
परिवार आर्थिक कठिनाइयों में फंस गया
गौरतलब है कि यामागामी की मां ने अपने पति की मौत के बाद साल 2005 में उनकी कंपनी को बेच दिया था। साथ ही चर्च को भारी दान दिया था। इससे यामागामी का परिवार आर्थिक कठिनाइयों में फंस गया। वो खुद को उपेक्षित महसूस करता था। इस घटनाक्रम के बाद जापान के पीएम फुकियो किशिदा ने अगस्त 2022 में अपने मंत्रिमंडल के कई सदस्यों को यूनिफिकेशन चर्च से जुड़े होने के चलते हटा दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।