Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान: मरीज को ले जा रहा मेडिकल हेलिकॉप्टर समंदर में गिरा, 3 की मौत

    जापान के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर समंदर में गिर गया जिसमें 6 लोग सवार थे। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि पायलट मैकेनिक और एक नर्स को बचा लिया गया। वे गंभीर ठंड का शिकार हुए लेकिन होश में थे। हेलिकॉप्टर फुकुओका अस्पताल की ओर जा रहा था। दुर्घटना की जांच की जा रही है।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Mon, 07 Apr 2025 04:17 AM (IST)
    Hero Image
    जापान के तट पर कोस्ट गार्ड द्वारा चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन। (प्रतिकात्मक तस्वीर)

    एपी, टोक्यो। जापान के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर जो एक मरीज को लेकर जा रहा था, वह समंदर में गिर गया। इस दुर्घटना में हेलिकॉप्टर में सवार 6 लोगों में से 3 की मौत हो गई, जबकि बाकी 3 को जापान कोस्ट गार्ड ने समय रहते बचा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायलट हीरोशी हमाडा (66), मैकेनिक काजुतो योशिताके और 28 साल की नर्स सकुरा कुनीताके को समुद्र से बचाया गया। ये तीनों पानी में जीवन रक्षक उपकरणों (लाइफसेवर्स) की मदद से तैरते हुए पाए गए थे।

    ठंड से जूझते मिले जिंदा लोग

    कोस्ट गार्ड के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों को गंभीर ठंड लग गई थी और उनके शरीर का तापमान खतरनाक रूप से कम हो गया था, लेकिन वे होश में थे। उन्होंने यह जानकारी नाम न जाहिर करने की शर्त पर दी, क्योंकि नियमों के अनुसार वह सार्वजनिक रूप से बयान नहीं दे सकते।

    शुरुआत में मैकेनिक योशिताके का नाम गलत वर्तनी में बताया गया था, जिसे बाद में कोस्ट गार्ड ने सही किया।

    तीन लोगों की मौके पर ही मौत

    हादसे के बाद जापान की एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स के एक हेलिकॉप्टर ने मेडिकल डॉक्टर केई अरकावा (34), मरीज मित्सुकी मोतोइशी (86) और उनकी देखभाल करने वाले काजुओशी मोतोइशी (68) के शव बरामद किए। सभी की मौके पर ही मौत हो गई थी और उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित किया।

    कोस्ट गार्ड ने सोमवार को बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हेलिकॉप्टर क्रैश क्यों हुआ।

    यह भी पढ़ें: हमास ने इजरायल पर एक साथ दागे कई रॉकेट, बोला- 'नरसंहार का यही है जवाब'