Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटीट्र्स्ट नियमों के उल्लंघन को लेकर एपल व गूगल के खिलाफ जांच शुरू करेगा जापान

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 14 Jun 2021 02:32 AM (IST)

    जापनी बाजार में एपल आइओएस व गूगल एंड्रायड की हिस्सेदारी 90 फीसद है। जापानी समाचार पत्र के अनुसार अगर समिति किसी संदिग्ध गतिविधि का पर्दाफाश करती है तो जापान अपने एंटीट्र्स्ट नियमों को और सख्त कर सकता है।

    Hero Image
    जापनी बाजार में एपल आइओएस व गूगल एंड्रायड की हिस्सेदारी 90 फीसद

    टोक्यो, एजेंसियां। जापान सरकार ने एपल व गूगल की गतिविधियों की जांच करने का फैसला किया है। अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गजों के खिलाफ एंटीट्र्स्ट नियमों के उल्लंघन की शिकायतें बढ़ गई हैं। एंटीट्रस्ट नियम व्यापार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनियों की गतिविधियों की जांच के लिए इसी महीने समिति का होगा गठन

    सरकारी सूत्रों के हवाले से निक्केई एशिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि घरेलू स्मार्टफोन उत्पादकों और अमेरिकी कंपनियों के संबंधों की जांच के लिए इसी महीने एक समिति का गठन किया जाएगा।

    जापनी बाजार में एपल आइओएस व गूगल एंड्रायड की हिस्सेदारी 90 फीसद

    जापनी बाजार में एपल आइओएस व गूगल एंड्रायड की हिस्सेदारी 90 फीसद है। जापानी समाचार पत्र के अनुसार, अगर समिति किसी संदिग्ध गतिविधि का पर्दाफाश करती है तो जापान अपने एंटीट्र्स्ट नियमों को और सख्त कर सकता है।

    एपल ने म्यूजिक एप के क्षेत्र में ईयू बाजार में मुक्त स्पर्धा को बाधित करने की कोशिश की थी

    बता दें कि यूरोपीय आयोग ने पिछले जून में एक जांच शुरू की थी। इसमें यह पता लगाने का प्रयास हुआ था कि एपल ने कहीं एप का विकास करने वालों के साथ मिलकर यूरोपीय यूनियन के एंटीट्रस्ट नियम का उल्लंघन तो नहीं किया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, एपल ने म्यूजिक एप के क्षेत्र में ईयू बाजार में मुक्त स्पर्धा को बाधित करने की कोशिश की थी।