Japan Earthquake: जापान में विनाशकारी भूकंप से अब तक 73 लोगों की मौत, ठंड और बारिश के बीच बचाव अभियान जारी
जापान में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप से अब तक 73 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और मलबे में दबे हुए लोगों की खोज अभी भी जारी है। हालांकि. भूकंप पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने में भी दिक्कत आ रही है। साथ ही कई क्षेत्रों में अभी भी पानी और बिजली की सप्लाई बंद है और टेलीफोन सेवा ठप है।

एपी, सुजु। जापान में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप से अब तक 73 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और मलबे में दबे हुए लोगों की खोज अभी भी जारी है। इसी बीच जापान के प्रधानमंत्री ने बचाव अभियान तेज करने का आह्वान किया है। हालांकि, बारिश और ठंड की वजह से बचाव दल को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नए साल के दिन हिली थी जापान की धरती
जापान में नए साल की शुरुआत के दिन ही (एक जनवरी) भूकंप के तेज झटके आए थे। एक जनवरी को 7.6 तीव्रता से जापान की धरती हिली थी, जिसमें बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है। इसके अलावा जापान के इशिकावा प्रान्त और आस-पास के इलाके में बुधवार को 4.9 तीव्रता का भूकंप आया।
भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी
सोमवार के 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, जिसके बाद इसका असर भी देखा गया। हालांकि, इसके बाद भी बीते 72 घंटों में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं।
इधर, विशेषज्ञों ने बताया कि जो लोग पिछले 72 घंटे से मलबे में दबे हैं, उनके जिंदा रहने की उम्मीद काफी कम है, क्योंकि घटना के बाद 72 घंटे का समय काफी अहम होता है। घटना को लेकर प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बचाव अभियान तेज करने की अपील की है।
भूकंप के बाद क्या बोले जापान के पीएम?
प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा,
40 घंटे से अधिक समय बीत चुका है। हम समय के खिलाफ लड़ रहे हैं। हमारे लिए यह काफी महत्वपूर्ण समय है। हमें जानकारी मिली है कि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं, जो बचाव दल का इंतजार कर रहे हैं।
कई इलाकों में बेसिक सुविधाएं ठप
बता दें कि भूकंप पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने में भी दिक्कत आ रही है। साथ ही कई क्षेत्रों में अभी भी पानी और बिजली की सप्लाई बंद है और टेलीफोन सेवा ठप है।
भूकंप से अब तक 73 की मौत
जानकारी के अनुसार, भूकंप से अब तक 73 लोगों की मौत हुई है। इनमें वाजिमा शहर में 39 लोगों की मौत हुई, जबकि सुजु में 23 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा अन्य शहरों में भी लोगों की मौत हुई हैं। वहीं, अब तक 300 से अधिक घायलों की पहचान हुई है, जिनमें 25 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।