Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान ने पहली बार अपनी जमीन पर किया मिसाइल टेस्ट, चीन की अक्ल ठिकाने लगाने का रास्ता कर रहा तैयार, क्रूज मिसाइल भी प्लान में शामिल

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 04:12 PM (IST)

    Japan Missile Test: जापान की सेना ने पहली बार अपने क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण किया है। होक्काइडो में टाइप-88 सतह से जहाज पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया गया, जिसमें 40 किलोमीटर दूर एक मानवरहित नाव को निशाना बनाया गया। यह परीक्षण चीन को रोकने के लिए जापान की सैन्य क्षमता बढ़ाने का हिस्सा है। जापान इस साल लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें, जैसे टॉमहॉक, तैनात करने की भी योजना बना रहा है।  

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    एपी, टोक्यो। जापान की सेना ने मंगलवार को बताया कि उसने जापानी क्षेत्र में पहली बार मिसाइल परीक्षण किया है। टाइप-88 सतह से जहाज तक मार करने वाली कम दूरी की मिसाइल का परीक्षण मंगलवार को जापान के सबसे उत्तरी मुख्य द्वीप होक्काइडो के शिज़ुनाई एंटी-एयर फायरिंग रेंज में किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समंदर में 40 किलोमीटर दूर किया टेस्ट

    अधिकारियों ने बताया कि ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स की पहली आर्टिलरी ब्रिगेड के अभ्यास में करीब 300 सैनिक शामिल हुए, जिन्होंने होक्काइडो के दक्षिणी तट से करीब 40 किलोमीटर दूर एक मानवरहित नाव को निशाना बना कर टेस्ट किया गया। 

    उन्होंने बताया कि अधिकारी अभी भी परीक्षण के नतीजों की जांच कर रहे हैं। यह परीक्षण ऐसे समय में किया गया, जब जापान चीन को रोकने के लिए स्ट्राइक-बैक क्षमता हासिल करने के लिए अपने सैन्य निर्माण में तेजी ला रहा है।

    क्रूज मिसाइलों को तैनात करने की योजना

    जापान इस साल के अंत में टॉमहॉक मिसाइल सहित लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों को तैनात करने की योजना बना रहा है। जापान ने पहले भी विदेशों में मिसाइल परीक्षण किए हैं, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे उसके रक्षा साझेदारों के क्षेत्र भी शामिल हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner