Earthquake in Japan: जापान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.6 तीव्रता मापी गई; सुनामी की चेतावनी जारी
Japan Earthquake जापान में आया भूकंप इतना तेज था कि सरकार को द्वीपों के पास सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी है। अधिकारियों का कहना है कि संभावित सुनामी एक मीटर की ऊंचाई तक पहुंच सकती है। एनएचके टीवी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मैग्निट्यूड मापी गई है। सरकार ने एडवाइजरी जारी कर चेतावनी दी है कि लोग तटों और नदी के किनारों से दूर रहें।
एपी, टोक्यो। Japan Earthquake जापान में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप इतना तेज था कि सरकार को बाहरी द्वीपों के पास सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी है। अधिकारियों का कहना है कि संभावित सुनामी एक मीटर की ऊंचाई तक पहुंच सकती है।
इतनी तीव्रता का था भूकंप
एनएचके टीवी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मैग्निट्यूड मापी गई है। सरकार ने एडवाइजरी जारी कर चेतावनी दी है कि लोग तटों और नदी के किनारों से दूर रहें।
भूकंप प्रभावित क्षेत्र है जापान
धरती पर जापान सबसे ज्यादा भूकंप प्रभावित इलाकों में से एक माना जाता है। 2011 में आए भीषण भूकंप के कारण आई सुनामी ने उत्तरी जापान के बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया था और फुकुशिमा परमाणु संयंत्र को भी भारी नुकसान हुआ था।
खबर अपडेट की जा रही है...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।